'मां-बाप की तसल्ली के लिए किसी भी एजेंसी से जांच करवाएंगे'

रायन इंटरनेशनल स्कूल

इमेज स्रोत, RYANINTERNATIONALSCHOOLS.COM

हरियाणा के गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय छात्र की हत्या का मामला गर्माता जा रहा है.

हत्या से पहले बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश की गई थी. इस बात के सामने आने के बाद से ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन आक्रोश में हैं.

रविवार को भी परिजनों ने स्कूल मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी रखा. इस बीच तमाम मीडिया चैनलों के जरिए पुलिस द्वारा परिजनों पर लाठीचार्ज की ख़बरें भी सामने आई.

रविवार को हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा मीडिया के सवालों का जवाब देने आए. पढ़िए राम बिलास शर्मा ने सवालों के क्या जवाब दिए.

रायन इंटरनेशनल स्कूल मामला

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, राम बिलास शर्मा, हरियाणा के शिक्षा मंत्री

इस हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है?

हम मानते हैं कि स्कूल मैनेजमेंट से ग़लती हुई है. जुवेनाइल एक्ट के तहत मैनेजमेंट और स्कूल मालिक के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर दिया है. इसके अलावा पुलिस ने जिस हत्यारे को हिरासत में लिया है, उसके ख़िलाफ़ भी पर्याप्त सबूत जुटा लिए गए हैं. हफ़्ते भर के अंदर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

क्या मामले की सीबीआई जांच करवाएंगे?

पुलिस ने अपना सारा काम किया है, फिर भी यदि छात्र के मां-बाप को तसल्ली नहीं है तो किसी भी एजेंसी से हरियाणा सरकार जांच करवाने के लिए तैयार है.

पर मैं ऐसा महसूस करता हूं कि सात दिन बाद जिन प्रमाणों के साथ हम मुजरिम को कोर्ट में पेश करेंगे उससे परिजनों को संतुष्टि होगी. हमारा सहयोग मां-बाप के साथ है, यदि वो चाहेंगे तो उन्हें आर्थिक मदद भी मुहैया करवाएंगे.

स्कूलों द्वारा इंश्योरेंस फीस लेने के बाद भी छात्रों को सुरक्षा क्यों नहीं?

ये शिकायत भी अभिभावकों की तरफ से सामने आई है. लेकिन फिलहाल ये हत्या का मामला सामने आया है यह बहुत बड़ा है, इसमें जो धारा है उसके तहत सख्त कार्रवाई करेंगे.

प्रदर्शन कर रहे परिजनों पर लाठीचार्ज क्यों हुआ?

मुझे इसकी जानकारी नहीं है, हां स्कूल के पास शराब का एक ठेका होने की ख़बर मिली उसे बंद करवाने का निर्णय ले लिया गया है.

दूसरी क्लास में पढ़ने वाले सात वर्षीय बच्चे का शव शुक्रवार को स्कूल के टॉयलेट में मिला था. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)