नज़रिया: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के आगे ये हैं चुनौतियां

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, सुशांत सरीन
- पदनाम, रक्षा विशेषज्ञ, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
यह पहले से लिया गया फ़ैसला हो या फ़ैसले के ख़तरे उठाने पड़ें लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्लेषकों को चौंका देते हैं. निर्मला सीतारमण को रक्षामंत्री के रूप में चुना जाना भी ऐसा ही फ़ैसला रहा.
मीडिया सीतारमण को रक्षामंत्री बनाए जाने पर ख़ासा उत्साहित रहा है. एक वजह यह भी थी कि वह भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री हैं. उनके चुने जाने पर भी आलोचना की जाने लगी कि उन्हें रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा मामले में कोई अनुभव नहीं है. हालांकि, यह बहुत कम कहा गया कि उनकी नियुक्ति बेहद चुनौतीपूर्ण और अनिश्चित समय में हुई है.
स्पष्ट रूप से कहूं कि इस तथ्य में कुछ नयापन हो सकता है कि वह देश की पहली पूर्णकालिक रक्षा मंत्री हैं, लेकिन उनके लिंग के आधार पर यह कहना कि वह इस पद के लायक नहीं हैं, यह सही नहीं है. जो उनकी नियुक्ति को विशेषज्ञता के आधार पर गलत बता रहे हैं. क्या वह यह बता पाएंगे कि रक्षा और सुरक्षा मामलों को लेकर मुलायम सिंह यादव की क्या विशेषज्ञता थी.

इमेज स्रोत, Thinkstock
रक्षा मंत्री की क़ाबिलियत
इससे समझा जा सकता है कि एक रक्षा मंत्री को अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए बेहद क़ाबिल होना ज़रूरी नहीं है.
सरकार में यक़ीनन निर्मला सीतारमण को बड़ी चुनौतीपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गई है और यह उन पर प्रधानमंत्री का भरोसा दिखाता है. सीतारमण को न केवल बहुत जटिल मंत्रालय दिया गया है, बल्कि उन पर देश की सुरक्षा का ज़िम्मा है. उनको लंबे समय से चली आ रहीं समस्याओं से तेज़ी से निपटना होगा और रक्षा मंत्रालय से जुड़ी दूसरी समस्याओं से निपटना होगा ताकि सशस्त्र बल उन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रह सकें.
रक्षा मंत्री के लिए जो सबसे मुश्किल काम इंतज़ार कर रहा है वो है उच्च रक्षा प्रबंधन में व्यापक सुधार. सभी सैन्य बलों के एकसाथ काम के लिए चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ (सीडीएस) का पद लाने पर तीनों सेनाओं का कड़ा विरोध था. पूरे विश्व में सशस्त्र बलों ने आधुनिक युद्ध की जटिलताओं को संभालने के लिए एक ज्वाइंट डिफ़ेंस स्टाफ की अवधारणा को अपनाया है. लेकिन भारत में उच्च रक्षा प्रबंधन का ढांचा 20वीं सदी के मध्य का है.
सीडीएस अन्य सेनाओं के प्रमुखों के पदों को बेमानी नहीं बनाएगा, लेकिन वे साथ काम कर सकते हैं जो आज की युद्ध स्थिति पैदा होने पर बेहद महत्वपूर्ण होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
रक्षा मंत्रालय में हो बदलाव
इसी तरह से रक्षा मंत्रालय को पूरी तरह से बदलने की आवश्यकता है जो केवल बाबुओं द्वारा चलाया जा रहा है. आज रक्षा मंत्रालय भारत की रक्षा तैयारियों के रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट है. जब तक रक्षा मंत्रालय के ढांचे और उसकी कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं किया जाएगा तब तक रक्षा बलों की क्षमता में सुधार पाइपलाइन में ही रहेगा.
रक्षा मंत्री के लिए दूसरी बड़ी चुनौती रक्षा आधुनिकीकरण है. यह दो स्तर पर होना चाहिए, पहला संगठनात्मक और दूसरा परिचालन के स्तर पर. विभिन्न सेवाओं के संगठनात्मक ढांचे को फिर से देखने की ज़रूरत है. हाल में कुछ सुधारों को शेकटकर कमिटी की रिपोर्ट पर लागू किया गया है लेकिन यह सुधार मामूली हैं. कठिन सुधारों की सिफ़ारिशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
नए रक्षा मंत्री को ट्रेनिंग के तरीकों को भी नया रूप देने की ज़रूरत है. भारतीय रक्षा बलों ने रक्षा क्षेत्र में विकास के साथ तालमेल रखने की कोशिश की है और जवानों को उसी तरीके से ट्रेनिंग दे रही है, लेकिन चौथी पीढ़ी के युद्ध की बारीकी को अच्छे तरीके से सिखाया जाना चाहिए. केवल राष्ट्रों से लड़ने की जगह भारतीय सेना को आवश्यकता है कि वह ग़ैर-राष्ट्रीय सेनाओं से लड़ने में महारत हासिल करे.
हालांकि, भारत के पास ग़ैर-राष्ट्रीय दुश्मनों से लड़ाई का अनुभव है, लेकिन हिज़बुल्ला, तालिबान और कथित इस्लामिक स्टेट जैसे सैन्य समूहों को लंबे समय तक नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है. लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूह अपने आप या पाकिस्तान के साथ मिलकर ऐसा कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
न मिले 1962 जैसा अपमान
परिचालन स्तर पर हथियारों और उपकरण में भारी कमी है. बहुत से उपकरण अप्रचलित और पुराने हैं. लगातार सरकार द्वारा सुरक्षाबलों की उपेक्षा के कारण यह नतीजा है कि भारत की रक्षा तैयारियों में काफ़ी छेद हैं.
ऐसा तब है जब भारत पर दो युद्ध की काली छाया मंडरा रही है. हालांकि, सुरक्षा बलों का जज़्बा और ट्रेनिंग काफ़ी अच्छी है लेकिन सेना को लड़ने के लिए हथियार चाहिए होते हैं. लेकिन एक दुखद तथ्य यह है कि भारतीय सुरक्षा बलों को हथियारों की बहुत ज़रूरत है. हालांकि, मोदी सरकार इन दिक्कतों को दूर करने में काफ़ी कोशिशें कर रही है लेकिन इसमें और भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. वरना, हमको 1962 जैसी स्थिति का सामना करना होगा जहां हमने युद्ध लड़ने के लिए खराब हथियारों का इस्तेमाल किया और अपमानजनक हार का सामना किया.
सीतारमण को पहले के रक्षा मंत्री से भी लड़ना होगा जो वित्त मंत्री भी हैं क्योंकि उन्हें नए साज़ो सामान और हथियार के लिए पैसों की ज़रूरत होगी. भारत की वर्तमान जीडीपी की तुलना अगर 1962 से करें तो तब के मुकाबले आज रक्षा बजट बेहद कम है.
ऐसे समय में जब भारत का सामरिक परिदृश्य बहुत तेज़ी से बदल रहा है और वह बहुत तेज़ी से बदलावों का सामना कर रहा है तब यह रक्षा बजट काफ़ी नहीं है क्योंकि इसके कारण सुरक्षाबल बिना राइफल्स, गोला-बारूद, तोपखाने, हवाई रक्षा, एपीसी, हेलीकॉप्टर, लड़ाकू विमान, परिवहन विमान, पनडुब्बियों, गश्ती जहाज़ों के हो जाएंगे और इसकी सूची काफ़ी लंबी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
आयुध कारखानों में बदलाव
इसमें से अधिकतर हथियार आयात करने होंगे और इसको इस्तेमाल करने में 5-10 साल लगेंगे. इसलिए इसमें देरी बिलकुल नहीं करनी चाहिए. हथियारों की ख़रीद और इस्तेमाल में 5 से 10 साल का समय लग जाता है.
हथियारों की ख़रीद के साथ-साथ रक्षा मंत्री को अपने वाणिज्य मंत्रालय का अनुभव भी इस्तेमाल करना चाहिए. उन्हें मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत रक्षा निर्माण को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि देश के रक्षा आयुध कारखानों में बदलाव की आवश्यकता है.
साफ़ तौर पर यह बेहद लंबी सूची है और कोई भी अनुभवी और वरिष्ठ राजनीतिज्ञ बता सकता है कि यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन अगर निर्मला सीतारमण इनमें से कुछ मुद्दों पर कार्रवाई शुरू करेंगी तो वह एक अच्छा काम कर जाएंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












