प्रेस रिव्यू: मोदी के नए मंत्री बोले- केरल में गोमांस खाना बंद नहीं होगा

अलफोंस कन्नथानम

इमेज स्रोत, AFP

जनसत्ता की ख़बर , मोदी कैबिनेट में फेरबदल के बाद पर्यटन मंत्री अलफोंस कन्नथानम ने कहा है कि केरल में गोमांस खाना बंद नहीं होगा.

अलफोंस ने कहा, ''भाजपा ने यह कभी नहीं कहा कि गोमांस नहीं खाया जा सकता है. जैसे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पहले ही कह चुके हैं कि राज्य में गोमांस का उपभोग किया जा सकेगा. ठीक उसी तरह केरल में भी इसका उपभोग जारी रहेगा.''

अलफोंस ने कहा कि भाजपा के पास यह कहने का अधिकार नहीं है कि गोमांस नहीं खाया जा सकता है. हम देश के किसी भी हिस्से में लोगों के खानपान की आदतें तय नहीं कर सकते हैं.''

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, AFP

अमर उजाला की खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र की ठाणे कोर्ट ने आठ साल पुराने मामले में एक महिला को छम्मकछल्लो कहने पर साधारण सज़ा सुनाने के साथ एक रुपये का जुर्माना लगाया है.

ठाणे की अदालत ने कहा कि इस शब्द का इस्तेमाल महिला के अपमान के बराबर है. दरअसल 2009 में जब एक महिला ने आरोपी पर छम्मकछल्लो कहने के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, तब पुलिस ने इससे इंकार किया.

महिला शिकायत लेकर कोर्ट गई, जहां ये फ़ैसला आया है. जज ने आदेश में कहा, ''यह एक हिंदी शब्द है. अंग्रेज़ी में इसके लिए कोई शब्द नहीं है. आमतौर पर इसका इस्तेमाल महिला का अपमान करने के लिए किया जाता है. इससे महिला को चिढ़ हो सकती है और गुस्सा आ सकता है.''

शाहरुख खान की फिल्म रा-वन में छम्मकछल्लो टाइटल से गाना भी था.

नेत्रहीन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एक 54 साल के ब्रिटिश नागरिक को तीन नेत्रहीन नाबालिग लड़कों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस फ़िलहाल इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने क्या कई और बच्चों का भी यौन शोषण किया है. आरोपी का नाम मरे डेनिस वॉर्ड बताया जा रहा है, जो बीते साल अक्टूबर से भारत में हैं.

साउथ दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह बताते हैं, ''वॉर्ड बीते 10 महीनों से स्कूल में बच्चों की किताब डोनेट करने के बहाने से जाते थे.''

गणेश विसर्जन

इमेज स्रोत, AFP

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताब़िक, दिल्ली में गणपति विसर्जन के दौरान यमुना नदी में पांच लोग डूब गए.

ये पांच लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के थे, इनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. राहत कार्य में लगी टीमें डूबे लोगों की तलाश कर रही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)