सोशल: चीन पहुंचे मोदी पर क्या बोल रहे हैं चीनी?

नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, बीबीसी मॉनिटरिंग
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

डोकलाम में भारत-चीन के बीच कई दिनों तक खींचतान जारी रही. लेकिन चीन में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन से ठीक पहले अचानक दोनों देशों के रुख़ में नरमी आई और इस कशमकश को ख़त्म कर दिया गया.

जानकारों का कहना है कि डोकलाम मुद्दा इस तरह और इतनी जल्दी सुलझने की सबसे बड़ी वजह है कि मोदी को चीन जाना था.

चीन पहुंचे मोदी का आधिकारिका रूप से स्वागत किया गया और अब तक वो वहां कुछ भाषण भी दे चुके हैं लेकिन क्या चीन के लोग भी उनका स्वागत कर रहे हैं.

नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, PMO India

हालांकि चीनी मीडिया में भी शियामेन में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे नरेंद्र मोदी पर ज़्यादा लेख प्रकाशित नहीं हुए हैं.

वीबो पर मोदी का अपना एकाउंट भी फिलहाल ख़ामोश है. हालांकि चीनी सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और कमेंट ज़रूर दिख रहे हैं.

चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक पोस्ट डाली गई जिसका शीर्षक है 'न्यू थिंग्स फ्रॉम शियामेन सिटी'. इसमें 3 सितंबर को वहां पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत सी तस्वीरें डाली गई हैं.

नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, MEA India

यूं तो पोस्ट अपने आप में तटस्थ दिख रही है लेकिन इस पर आई कई टिप्पणियों में मोदी की आलोचना की गई है.

मेनी टोंग नामक यूज़र ने कहा, ''मोदी का यहां स्वागत नहीं है. चीन को लेकर उनका रुख़ सही नहीं रहा है.''

एक और यूज़र ने लिखा है, ''भारत ने कई महीनों से चीन के इलाके पर कब्ज़ा जमा रखा है और चीन ने ऐसा होने भी दिया.''

नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

कुछ ने लिखा है कि मोदी को चीन से रवाना हो जाना चाहिए जबकि दूसरे कह रहे हैं कि वो क्यों आए हैं.

हालांकि चीनी टीवी चैनल सीसीटीवी 13 ने अपनी रिपोर्ट में तटस्थ रुख़ दिखाया है.

कुल मिलाकर चीनी मीडिया नपा-तुला रुख़ दिखा रहा है जबकि सोशल मीडिया उनकी आलोचना करने में कोई कोताही नहीं दिखा रहा.

नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Facebook

नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Facebook

दूसरी ओर भारतीय सोशल मीडिया में मोदी की तारीफ़ और शी जिनपिंग के साथ उनकी प्रतिस्पर्धा को रेखांकित किया जा रहा है.

कोई इन दोनों की तस्वीर पर 'सेर, सवा शेर' लिख रहा है तो दूसरा 'हम दोनों हैं अलग-अलग.'

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)