गुरमीत राम रहीम के रिकॉर्ड: हाथ धोने से ग्रीटिंग कार्ड तक

इमेज स्रोत, guinness world records
बलात्कार के मामले में सीबीआई कोर्ट से 20 साल की सज़ा पाने वाले गुरमीत राम रहीम सिंह के नाम कई रिकॉर्ड हैं.
इनमें उनकी फ़िल्म के पोस्टर से लेकर साफ-सफाई की जागरुकता के लिए आयोजित कार्यक्रम भी शामिल हैं. उनके कीर्तिमानों का ब्योरा ये रहा.
1. सबसे बड़ी फिंगर पेटिंग
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे बड़ी फिंगर पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड गुरमीत राम रहीम सिंह और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के नाम है.
3900 वर्ग मीटर (41979 वर्ग फुट) की ये पेंटिंग 23 सितंबर 2012 को सिरसा में बनाई गई थी.

इमेज स्रोत, guinness world records
2. सबसे बड़ा पोस्टर
सबसे बड़ा पोस्टर बनाने का रिकॉर्ड भी गुरमीत राम रहीम सिंह और हकीकत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम है. 15123.8 वर्ग मीटर (162791.2 वर्ग फुट) का यह पोस्टर हरियाणा में 14 अक्तूबर 2016 को बनाया गया.
यह पोस्टर गुरमीत राम रहीम सिंह की फ़िल्म एमएसजी: द वॉरियर लायन हार्ट के प्रमोशन के लिए बनाया गया.
इसके पहले भी सबसे बड़े पोस्टर का रिकॉर्ड भी गुरमीत राम रहीम के नाम था. 5969.61 वर्ग मीटर (64256.34 वर्ग फुट) का यह पोस्टर सिरसा के शाह सतनाम क्रिकेट स्टेडियम में 9 सितंबर 2015 को बनाया गया.
यह पोस्ट गुरमीत राम रहीम की फ़िल्म एमएसजी-2 के प्रमोशन के लिए बनाया गया था. इस पोस्टर ने बाहुबली फ़िल्म के पोस्टर (51598.21 वर्ग फुट) का रिकॉर्ड तोड़ा था.

इमेज स्रोत, Getty Images
3. एक साथ हाथ धोने का रिकॉर्ड
सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के एसएमजी कॉम्प्लेक्स में गुरमीत राम रहीम सिंह और शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 23 सितंबर 2012 को यह रिकॉर्ड बना.
इस दौरान 7,675 लोगों ने एक साथ हाथ धोए. यह रिकॉर्ड भारत के अलग-अलग शहरों में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था.

इमेज स्रोत, guinness world records
4. सब्जियों के इस्तेमाल से विशालकाय 1 बनाया
ऑर्गेनिक सब्जियों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए 1858.07 वर्ग मीटर (20000 वर्ग फुट) का एक चिन्ह बनाया गया.
गुरमीत राम रहीम सिंह और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से इसे सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के एसएमजी कॉम्प्लेक्स में बनाया गया.
इसे बनाने में 77,723 किलो सब्जियों का इस्तेमाल हुआ. इसमें कद्दू, शिमला मिर्च, मटर, हरी मिर्च, लहसुन और टमाटर का भी इस्तेमाल किया गया.

इमेज स्रोत, guinness world records
5. सबसे बड़ा ग्रीटिंग कार्ड
सबसे बड़े ग्रीटिंग कार्ड का रिकॉर्ड गुरमीत राम रहीम सिंह और हकीकत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम है. 398.42 वर्ग मीटर (4289.06 वर्ग फुट) का ये ग्रीटिंग कार्ड 22 अगस्त 2015 को सिरसा में बना.
6. सबसे ज़्यादा तेल के दीये
सबसे ज़्यादा तेल के दीये जलाने का रिकॉर्ड भी गुरमीत राम रहीम के नाम है. हरियाणा में 23 सितंबर 2016 को आयोजित किए गए कार्यक्रम में 1,50,009 दीये जलाए गए.
इस कार्यक्रम में 1531 लोगों ने हिस्सा लिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
7. जन्मदिन की शुभकामनाओं के वीडियो
गुरमीत राम रहीम सिंह के नाम जन्मदिन पर वीडियो के ज़रिए सबसे ज़्यादा शुभकामनाएं मिलने का भी रिकॉर्ड है. राम रहीम को 32,207 वीडियो मिले.
इसी साल 15 फरवरी 2017 को वीडियो के ज़रिए आए बधाई संदेशों पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की मुहर लगी.
ये वीडियो 14 अगस्त से 14 नवंबर 2016 के बीच भेजे गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












