हिमाचल प्रदेश: ज़मीन खिसकने से दो बसें दफ़्न, 48 की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में एक बड़े भूस्खलन ने यात्रियों से भरी दो बसों को गहरी खाई में धकेल दिया जिसमें कम से कम 48 लोग मृत बताए जा रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में बस हादसा

इमेज स्रोत, Getty Images

अधिकारियों के मुताबिक, घटना रविवार को मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे पर पधर के पास कोटपुरी में हुई.

ये बसें उस वक़्त सड़क पर खड़ी हुई थीं, जब वे सड़क भूस्खलन की चपेट में आ गईं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बादल फटने को भूस्खलन की वजह बताया है.

भूस्खलन से भारी नुकसान

तलाशी अभियान में एनडीआरएफ़ की मदद के लिए सेना को भी बुलाया गया है. ख़बरों के मुताबिक, पांच लोगों को गंभीर रूप से ज़ख़्मी हालत में बचाया गया है.

जुलाई से सितंबर के बीच भारत के पहाड़ी इलाक़ों में भूस्खलन की घटनाएं आम हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 200 किलोमीटर लंबी सड़क भूस्खलन में तबाह हो गई है. कई घरों और वाहनों को भी नुकसान हुआ है.

पीटीआई के मुताबिक, बरामद किए गए शवों में चम्बा डिपो के ड्राइवर चंदन शर्मा और कंडक्टर सतपाल भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश में बस हादसा

इमेज स्रोत, Getty Images

अधिकारियों का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि कई लोग अभी गुमशुदा हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दफ़्तर से इस संबंध में ट्वीट करके दुख जताया गया है.

पीएमओ के ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter/@PMOIndia

परिवारों को 5 लाख की मदद

पीटीआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी घटना का दौरा किया. उन्होंने प्रभावितों के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं जताईं और कहा कि घायलों के इलाज का ख़र्च सरकार उठाएगी.

हिमाचल प्रदेश में बस हादसा

इमेज स्रोत, Getty Images

स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मरने वालों के परिवार को चार लाख रुपये की सहायता का एलान किया है. परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि मृत लोगों के परिवार को एक-एक लाख रुपए की सहायता हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम की ओर से दी जाएगी.

मॉनसून की बारिश ने भारत के 20 राज्यों में लाखों लोगों को प्रभावित किया है. अधिकारियों के मुताबिक, पड़ोसी देश नेपाल में भी बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 49 लोगों की मौत हो चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)