राहुल की कार पर हमला: राहुल बोले, 'डरूंगा नहीं'

राहुल गांधी की गाड़ी पर हमला

इमेज स्रोत, Twitter/rssurjewala

इमेज कैप्शन, गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर हमला

गुजरात के बाढ़ प्रभावित ज़िले बनासकांठा में लोगों से मिलने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हमला हुआ है.

राहुल गांधी इस हमले में पूरी तरह सुरक्षित हैं.

बनासकांठा के धनेरा में लोगों से मिलकर लौट रहे राहुल गांधी कार की अगली सीट पर बैठे थे तब उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका गया.

पत्थर से गाड़ी का शीशा टूट गया है. गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे एसपीजी कमांडो को हल्की चोट आई है.

इस घटना पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट किया, "मैं राहुल गांधी की गाड़ी पर हुए हमले की निंदा करता हूं. मैंने पुलिस को ज़िम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं."

राहुल गांधी ने कहा है कि ऐसे हमलों से गांधी की आवाज़ नहीं दबाई जा सकती है.

उनके कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, "नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे."

राहुल गांधी का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter/OfficeOfRG

इस समय गुजरात के कई ज़िले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं जिनमें बनासकांठा सबसे ज़्यादा प्रभावित है.

यहां लाखों लोग बाढ़ से पीड़ित हैं. राहुल गांधी शुक्रवार को बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने गुजरात पहुंचे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)