वाराणसी में तिब्बती छात्र ने किया आत्मदाह

इमेज स्रोत, Getty Images
हिमालयी क्षेत्र में चीनी शासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे एक तिब्बती छात्र की वाराणसी में मौत हो गई.
विरोध प्रदर्शन के दौरान 19 साल के तेंजीन चोइंग ने एक सप्ताह पहले वाराणसी के एक विश्वविद्यालय के बाहर खुद को आग लगा लिया था.
इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने चोइंग की मौत की पुष्टि की है.
प्रत्यक्षदर्शियों को मुताबिक प्रदर्शन के दौरान चोइंग 'तिब्बत ज़िंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. इसके बाद उन्होंने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली.
तिब्बत में चीन के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों में आत्मदाह की घटनाएं होती रही हैं.
एक अनुमान के मुताबिक 2009 के बाद करीब 150 लोग चीन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में आत्मदाह कर चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








