राजनाथ के इस बयान से विरोधी भी हैं गदगद

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरनाथ यात्रियों पर हुए चरमपंथी हमलों के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की वैसे लोग तारीफ़ कर रहे हैं, जो भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के ख़िलाफ़ लगातार जमकर बोलते रहे हैं.
जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने तो यहां तक कह दिया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सलाम. दरअसल राजनाथ सिंह ने सोमवार रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में सात लोगों के मारे जाने के बाद आधिकारिक रूप से बयान दिया था.

इमेज स्रोत, Twitter
राजनाथ सिंह के बयान की लोग ख़ूब प्रशंसा कर रहे हैं. राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया था, ''अमरनाथ यात्रियों पर हमला काफ़ी दुखद है लेकिन मैं अपने कश्मीर के भाइयों-बहनों का अभिनंदन करना चाहता हूं कि वहां के समाज के हर तबके के लोगों ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की है. मैं बार-बार कश्मीर की जनता को सलाम करना चाहता हूं.''
गृह मंत्री ने आगे कहा था, ''समाज के सभी तबके ने इसकी निंदा की है. मैं कह सकता हूं कि कश्मीरियत की तरोताजगी आज भी कश्मीरियों में है. कश्मीर में किसी ने भी इस हमले की सराहना नहीं की है. जब मुझे इस बात की जानकारी मिली कि समाज के सभी तबकों ने इस हमले की निंदा की है तो मेरा हौसला बढ़ा है. मैं एक बार फिर से कश्मीर की पूरी आवाम को सलाम करता हूं.''

इमेज स्रोत, Twitter
इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इस बयान के लिए राजनाथ सिंह की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैं गृह मंत्री को सलाम करता हूं. उन्होंने बिल्कुल सम्मानजनक और माकूल बयान दिया है. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी सांप्रदायिक उत्तेजना को इससे विराम लगेगा.''
राजनाथ की प्रशंसा करने की फेहरिस्त में केवल गुहा ही नहीं रहे. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और बीजेपी की राजनीति के कटु आलोचक प्रशांत भूषण ने राजनाथ सिंह के बयान पर ट्वीट कर कहा, ''मोदी कैबिनेट में सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह दूसरे स्टेट्समैन के तौर पर उभर रहे हैं. राजनाथ ने बिल्कुल परिपक्व और संवेदनशील बयान दिया है.''

इमेज स्रोत, Twitter
एनडीटीवी की एंकर निधि राजदान ने हाल ही में अपने शो से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को हटा दिया था. उन्होंने भी राजनाथ सिंह के बयान की तारीफ़ में ट्वीट किया है. निधि राजदान ने ट्वीट किया, ''यह शानदार है! आपके प्रति आदर सर, ऐसा सिर्फ़ इसलिए नहीं कि आपने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है बल्कि कश्मीरियों के साथ मज़बूती से खड़े हैं.''

इमेज स्रोत, Twitter
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने राजनाथ सिंह की तारीफ़ में कहा, ''शाबाश राजनाथ जी. आपको लेकर मेरे मन में आदर और प्रशंसा है. मैं आपको सलाम करता हूं. आज की तारीख़ में इस स्टेट्समैनशिप और नेतृत्व के लिए शुक्रिया.''

इमेज स्रोत, Twitter
हालांकि राजनाथ सिंह के इस बयान को लेकर ट्विटर पर उन्हें ट्रोल का भी सामना करना पड़ा. राजनाथ सिंह के ट्वीट पर डीके सरदाना नाम के यूजर ने प्रतिक्रिया में कहा है, ''हम पूरा दिन यही करते रहते हैं. ख़ासकर निंदा. हमसे किसी भी चीज़ पर किसी की भी निंदा करवा लो.'' कई लोगों ने तो राजनाथ सिंह को लेकर आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












