कायरतापूर्ण हमलों से झुकेगा नहीं भारत: मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की निंदा की है और कहा है कि ऐसे कायरतापूर्ण हमलों के जरिए भारत को झुकाया नहीं जा सकता है.

भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में हुए हमले में सात लोगों की मौत हुई है जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, " जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के दर्द को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. हर किसी को इस हमले की कड़ी निंदा करनी चाहिए."

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

प्रधानमंत्री ने हमले में मरने वालों के परिजन के प्रति संवेदना जाहिर की है और घायलों के लिए प्रार्थना की है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, " भारत ऐसे कायरतापूर्ण हमलों और नफरत फैलाने की साजिशों के सामने कभी नहीं झुकेगा. "

प्रधानमंत्री ने जानकारी दी है कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, AFP

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा से बात की है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से हमले के बारे में जानकारी ली है और अधिकारियों को भविष्य में फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हमले की निंदा की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)