जुनैद को आख़िर किसने मारा था

जुनैद हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जीआरपी ने मुख्य अभियुक्त को महाराष्ट्र से गिरफ़्तार करने की पुष्टि की है.
पुलिस ने अभी इस व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं की है.

इस अभियुक्त को अब अदालत में पेश किया जाएगा.
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन बाइक सवारों में से एक ने ही जुनैद को चाकू मारे थे.
16 वर्षीय जुनैद की इस साल 22 जून को मथुरा जा रही ट्रेन में भीड़ ने पीट-पीटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
घटना के वक्त जुनैद दिल्ली के सदर बाज़ार से ईद की ख़रीदारी कर अपने गांव लौट रहा था.
ज़ुनैद की हत्या के विरोध में ईद के दिन भारत के कई हिस्सों में और भारत के बाहर भी मुसलमानों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर रोष जताया था.
हरियाणा सरकार ने जुनैद के परिवार के लिए दस लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की थी.
मुख्य अभियुक्त के बारे में जानकारी देने पर हरियाणा पुलिस ने भी दो लाख रुपए इनाम का ऐलान किया था.













