जुनैद हत्याकांड में सीएम ने की मुआवज़े की घोषणा

जुनैद का परिवार
इमेज कैप्शन, जुनैद का परिवार ईद के दिन भी ख़ुशियों से महरूम रहा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि जुनैद ख़ान की पीट-पीटकर हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य अभियुक्तों की धरपकड़ की कोशिश जारी है.

मुख्यमंत्री खट्टर का कहना है कि हरियाणा सरकार ने जुनैद के परिवार के लिए दस लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा भी की है.

अभियुक्त की गिरफ्तारी और मुआवज़े की घोषणा ऐसे समय हुई है जब ईद के रोज़ जुनैद के गांव खंडावली में ईद के जश्न की जगह सन्नाटा पसरा नज़र आया.

जुनैद का परिवार
इमेज कैप्शन, जुनैद का परिवार

पीट-पीटकर हत्या

16 वर्षीय जुनैद की 22 जून को मथुरा जा रही ट्रेन में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. घटना के वक्त जुनैद दिल्ली के सदर बाज़ार से ईद की ख़रीदारी कर अपने गांव लौट रहा था.

ज़ुनैद की हत्या के विरोध में ईद के दिन भारत के कई हिस्सों में और भारत के बाहर भी मुसलमानों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना रोष जताया है.

वीडियो कैप्शन, 'तुम पाकिस्तानी मुल्ले बीफ़ खाते हो'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)