प्रेस रिव्यू: पाकिस्तान ने हाफ़िज़ सईद के संगठन को बैन किया

हाफ़िज़ सईद

इमेज स्रोत, Getty Images

'दैनिक भास्कर' में छपी एक ख़बर के अनुसार पाकिस्तान ने हाफिज़ सईद के संगठन तहरीक-ए-आज़ादी जम्मू और कश्मीर पर बैन लगा दिया है.

अख़बार के अनुसार ये कदम मोदी और ट्रंप की मुलाकात के बाद उठाया गया है.

अख़बार का कहना है कि माना जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार का ये फैसला ट्रंप की आतंकवाद विरोधी नीति से प्रभावित होकर लिया गया है.

अलीमुद्दीन

इमेज स्रोत, Ravi Prakash

'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी एक ख़बर के अनुसार झारखंड के रामगढ़ में अलीमुद्दीन की हत्या के लिए उनकी पत्नी मरियम ख़ातून बजरंग दल से जुड़े लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया है.

गुरुवार को गोमांस ले जाने के शक में भीड़ ने पीट-पीट कर अलीमुद्दीन की हत्या कर दी और उनकी गाड़ी में भी आग लगा दी थी.

अख़बार के अनुसार मरियम ने कहा है कि उनके पति मांस का व्यापार नहीं करते थे बल्कि कोयले के व्यवसाय में थे और घर मे एकमात्र कमाई करने वाले सदस्य थे.

मरियम का कहना है कि उनके पति को मारने वालों के साथ दया नहीं दिखाई जानी चाहिए. उन्हें जेल भी नहीं भेजा जाना चाहिए बल्कि उन्हें नरक में भेजा जाना चाहिए.

चीनी सेना और भारतीय सेना के जवान

इमेज स्रोत, Getty Images

'दैनिक जागरण' में छपी एक ख़बर के अनुसार भारतीय क्षेत्र पर दावा करते हुए चीन ने पशुओं का सहारा लिया है.

सिक्किम के डोंगलोंग इलाके के बारे में चीन ने कहा कि परंपरागत रूप से उनसके नागरिक यहां पर पशु चराते आए हैं और इसे चीन का इलाका साबित करने के लिए इतना काफी है.

अख़बार के अनुसार चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार इस इलाके से संबंधित इस सबूत को भूटान ने माना है.

इस क्षेत्र में बन रही सड़क को लेकर भारत और चीन की सेना आमने सामने हैं.

केके वेणुगोपाल

इमेज स्रोत, PIB

इमेज कैप्शन, केके वेणुगोपाल ने मोरारजी देसाई की सरकार के वक्त अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल का पदभार संभाला था. साल 2015 में उन्हें पद्म विभूषण से नवाज़ा गया था.

'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ वरिष्ठ वकील और संविधान के जानकार केके वेणुगोपाल को भारत का अगला अटार्नी जनरल नियुक्त किया गया है. वो मुकुल रोहतगी की जगह लेंगे.

अख़बार के अनुसार अमरीका दौरे से लौट कर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनक नाम पर मुहर लगा दी थी. इसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है.

भारतीय मुद्रा

इमेज स्रोत, Reuters

अख़बार में छपी एक और ख़बर के अऩुसार सरकार ने लघु बचत योजनाओं पीपीएफ, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर को 0.1 फीसदी कम कर दिया है.

यह कटौती जुलाई-सितंबर की तिमाही के लिए होगी. अख़बार के अनुसार माना जा रहा है कि इससे बैंक भी जमा पर ब्याज दर घटा सकते हैं.

भारतीय वायु सेना

इमेज स्रोत, Getty Images

'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक ख़बर के अनुसार जम्मू-कश्मीर के हवाई क्षेत्र में शुकवार को इंडिगो और सीमा सुरक्षा बल के विमान हवा में आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए.

बीएसएफ का विमान केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को श्रीनगर से दिल्ली ले जा रहा था.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि हवा में दोनों विमान एक-दूसरे से 500 मीटर से 1 किलोमीटर की दूरी पर थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)