एनडीए के 'राम' के सामने यूपीए की मीरा

इमेज स्रोत, PTI
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए विपक्ष ने मीरा कुमार को चुन लिया है.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में विपक्ष के नेताओं की बैठक के बाद मीरा कुमार के नाम की घोषणा की.
लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार दलित हैं और उनके पिता बाबू जगजीवन राम देश के बड़े दलित नेता थे.
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना उम्मीदवार बनाया है.
दलित नेता रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाने के बाद से यूपीए पर भी किसी दलित को प्रत्याशी बनाने का दबाव था.

इमेज स्रोत, PTI/PIB
विपक्ष के अहम दल और बिहार में सत्तादारी जनता दल यूनाइटेड ने बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.
अब यूपीए ने बिहार की ही दलित नेता को अपना उम्मीदवार बना लिया है. ऐसे में क्या जदयू कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन जारी रखेगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
मीरा कुमार के नाम के ऐलान के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि 'अब बिहार की बेटी का समर्थन करें नीतीश'.
राम बनाम मीरा
रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार दोनों ही दलित नेता हैं. दोनों ने उच्च शिक्षा हासिल की है. मीरा कुमार और रामनाथ कोविंद दोनों ने ही वकालत की पढ़ाई की है.
मीरा कुमार लोकसभा की अध्यक्ष रह चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित मिरांडा हाऊस कॉलेज से पढ़ाई की है. वे साल 1970 में भारतीय विदेश सेवा के लिए चुनी गईं थीं. मीरा कई देशों में भारत की राजनयिक रह चुकी हैं.
दूसरी ओर कोविंद उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ज़िले के एक साधारण परिवार में पैदा हुए थे. उन्होंने कानपुर से ही पढ़ाई की और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़ने के बाद राजनीति में प्रवेश किया. कोविंद भी प्रशासनिक सेवा के लिए चुने गए थे.
मीरा कुमार 72 साल की हैं जबकि रामनाथ कोविंद 71 साल के हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












