प्रेस रिव्यू: पुलिस अफ़सर ने राष्ट्रपति के काफिले को रोका, एंबुलेंस को रास्ता दिया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

अमर उजाला ने ख़बर दी है कि बेंगलुरु में एक सब-इंस्पेक्टर ने वीवीआईपी रूट के जाम में फंसी एक एंबुलेंस को निकालने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफ़िले को रोक दिया.

अखबार ने लिखा है कि 17 जून को शहर के ट्रिनिटी सर्कल पर सब इंस्पेक्टर एमएल निजलिंगप्पा ने आगे आकर एंबुलेंस को रास्ता दिया. इसके बाद वो सोशल मीडिया पर हीरो बन गए. बेंगलुरु पुलिस ने भी अपने इस अधिकारी के फ़ैसले की सराहना की है.

प्रशांत तमांग

इमेज स्रोत, Facebook/Prashant Tamang

इमेज कैप्शन, प्रशांत तमांग

'द इंडियन एक्सप्रेस' ने ख़बर दी है कि गायकी के रियलटी शो 'इंडियन आइडल' से मशहूर हुए प्रशांत तमांग अब गोरखालैंड आंदोलन के पक्ष में एक गाना बनाने वाले हैं.

24 साल के प्रशांत कोलकाता पुलिस में कॉन्स्टेबल थे और 2007 में वह इस शो को जीत कर मशहूर हुए थे.

अखबार ने लिखा है कि काफ़ी देर बाद पहली बार कोई गोरखा व्यक्ति राष्ट्रीय पटल पर छाया था और आज गोरखा जनमुक्ति मोर्चा नेता बिमल गुरुंग ने उस समय उन्हें 'पहाड़ का गौरव' बताते हुए उनके लिए वोट मांगे थे.

इस घटना के एक दशक बाद आज अलग गोरखालैंड राज्य बनाने के आंदोलन के प्रमुख नेता हैं बिमल गुरुंग.

तमांग नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता-गायक हैं. तमांग ने कहा है कि वह गोरखालैंड को अलग प्रदेश बनाए जाने की मांग का पुरज़ोर समर्थन करते हैं.

पुराना क़िला,दिल्ली

इमेज स्रोत, Getty Images

हिंदुस्तान टाइम्स ने ख़बर दी है कि दिल्ली के पुराने क़िले की झील के नीचे एक 400 साल पुराना कुआं मिला है. झील का पानी करीब आठ महीने पहले सूख गया था, जिसके बाद पुरातत्व विभाग वहां खुदाई कर रहा है.

अख़बार ने लिखा है कि कुएं के अलावा खुदाई में पुरातत्व विभाग को झील में गुम हुए सौ से ज़्यादा मोबाइल फोन, चश्मे, बटुए और सैंडल भी मिले हैं.

सीआरपीएफ़

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

सीआरपीएफ़ ने छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में अपने 25 जवानों की हत्या को मानवाधिकारों का उल्लंघन मानने से इंकार कर दिया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की इस ख़बर के मुताबिक, आरटीआई कार्यकर्ता वेंकटेश नायक ने अप्रैल में हुए हमले को जवानों के मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए उसकी जांच रिपोर्ट मांगी थी.

लेकिन सीआरपीएफ़ के सूचना अधिकारी ने जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि अगर मामला मानवाधिकारों के उल्लंघन या भ्रष्टाचार का न हो तो आरटीआई कानून के तहत जानकारी देने की बाध्यता नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)