प्रेस रिव्यू- जीएसटी से पहले, सेल की बाढ़, डिस्काउंट भी भरमार

जीएसटी

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत में नया गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) 1 जुलाई से लागू होना है.

इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि जीएसटी लागू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं इस बीच न सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों पर बल्कि बाज़ार में रिटेल स्टोर्स में भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल एसेसरीज़, कपड़ों और जूतों में डिस्काउन्ट और सेल की बाढ़ आ गई है.

दुकानदार एक जुलाई से पहले उन उत्पादों के स्टॉक पर अपने मार्जिन को कम कर रहे हैं जिन पर एक जुलाई के बाद टैक्स बढ़ने की उम्मीद है.

Indian shoppers

इमेज स्रोत, AFP

इसके अलावा कीमतों में भारी छूट की एक वजह ये भी है कि जीएसटी लागू होने के बाद मौजूदा स्टॉक पर कागज़ी कार्यवाही भी बढ़ेगी.

एयर कंडिशनर जैसे कई उत्पादों पर 10 से 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है तो कपड़ों पर कई जगह 50 प्रतिशत की छूट देखी गई है.

इस हफ्ते ऑनलाइन बाज़ार पेटीएम मॉल पर तीन दिन की प्री जीएसटी क्लियरेंस सेल में करीब छह हज़ार रिटेलरों ने पांच सौ ब्रांड्स के उत्पाद बेचे हैं.

अरुण जेटली

इमेज स्रोत, Getty Images

द हिंदू ने लिखा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से कहा की जीएसटी लागू करने की तारीख को टालकर एक सितंबर कर दिया जाए.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि एयरलाइन कंपनियों के ग्लोबल टिकिटिंग सिस्टम में बदलाव में वक्त लगेगा.

इससे पहले एयर इंडिया समेत कई घरेलू एयरलाइन कंपनियों ने नई कर व्यवस्था के तहत काम शुरू करने के लिए असमर्थता जताई थी.

नाम न बताने की शर्त पर मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " हमने वित्त मंत्रालय से कहा है कि जीएसटी लागू करने के लिए तारीख आगे बढ़ाएं. एयरलाइन कंपनियों में ग्लोबल टिकिटिंग सिस्टम में बदलाव में समय लगेगा.''

गोपाल कृष्ण गांधी

हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि वामपंथी पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव के लिए महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को विपक्ष का उम्मीदवार बना सकती हैं.

राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना है.

बीजेपी सूत्रों के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि केंद्र सरकार के मंत्री राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. ये नेता सीपीएम महासचिव सीता राम येचुरी से अलग से मुलाकात करेंगे.

केंद्र सरकार राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी पार्टियों के साथ सहमति बनाने की कोशिश में है.

विजय माल्या

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, विजय माल्या और उऩकी एयरलाइन कंपनी पर 900 करोड़ रुपए के कर्ज़ में से 417 करोड़ रुपए विदेश भेजने का आरोप है

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि शराब कारोबारी विजय माल्या को प्रत्यर्पण के मामले में मंगलवार को लंदन की अदालत से इस साल दिसंबर तक राहत मिल गई लेकिन बुधवार को मुंबई की विशेष अदालत में प्रवर्तन निदेशालय ने उनके और अन्य छह लोगों के खिलाफ़ पहला आरोप पत्र दाखिल किया है.

विजय माल्या के खिलाफ़ 900 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग के मामले में आरोप हैं.

पांच हज़ार पन्नों के इस आरोपपत्र की कॉपी यूके भेजे जाएंगे जहां की अदालत में भारत ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की है.

प्रवर्तन निदेशालय के वकील एच एस वेनगांवकर ने बताया कि माल्या के अलावा किंगफ़िशर के मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन, आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन और प्रबंधन निदेशक योगेश अग्रवाल समेत चार लोगों पर चार्जशीट दायर की गई है.

धावेंद्र कुमार

इमेज स्रोत, www.hindustantimes.com

हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में 12 वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले धावेंद्र कुमार को गुज़ारे के लिए सब्ज़ी बेचनी पड़ती है.

उनके पास आईआईटी की कोचिंग के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है, उन्हें राजस्थान के कोटा में कोचिंग की फ़ीस के 1.3 लाख रुपए न दे पाने की वजह से वापस लौटना पड़ा है.

उन्होंने 98.6 फ़ीसदी अंक पाकर 3.95 लाख छात्रों के बीच प्रथम स्थान हासिल किया है.

उन्होंने अख़बार को बताया कि ज़िला प्रशासन ने आर्थिक मदद का आश्वासन दिया था लेकिन उन्हें पैसों की कमी की वजह से कोचिंग छोड़कर लौटना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)