प्रेस: अमरीका जाना है तो... सोशल मीडिया की भी जांच होगी

इमेज स्रोत, Reuters
'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका अब वीज़ा मांगने वालों के ईमेल आईडी और सोशल मीडिया की भी जांच करेगा.
अख़बार के अनुसार ट्रंप प्रशासन ने नया फॉर्म जारी किया है जिसके तहत वीज़ा कार्यालय आवेदनकर्ता को सभी पिछले पासपोर्टों के नंबर, बीते पांच साल के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी, ईमेल और फ़ोन नंबरों की जानकारी देनी होगी.
आवेदकों को अपने रोज़गार, यात्राओं और बीते 15 सालों के अपने जीवन के बारे में भी जानकारी देनी होगी.
नए फॉर्म के अनुसार इन सवालों के उत्तर देना फिलहाल ज़रूरी नहीं होगा लेकिन इनके जवाब ना देने की सूरत में वीज़ा मिलने में देरी हो सकती है या वीज़ा नहीं मिलने की भी संभावना है.
अख़बार के अनुसार इन नए फॉर्म को मई 23 को मंजूरी मिल गई थी.

इमेज स्रोत, PIB
भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने श्रीनगर में सेना के सभी कमांडरों के साथ समीक्षा बैठक की है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक पहले से तय इस बैठक को हाल के दिनों में सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रही झड़पों के मद्देनज़र अहम माना जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक सीमा पर पाकिस्तान की फ़ायरिंग में एक भारतीय कामग़ार की मौत भी हुई है. भारत ने भी जवाबी फ़ायरिंग की है जिसका पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास में विरोध दर्ज करवाया है.

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने दस साल के एक कश्मीरी बच्चे की आपबीती प्रकाशित की है. इस बच्चे को पांच दिन तक हिरासत में रखा गया था.
पीड़ित बच्चे के मुताबिक उसे सफ़ाकदाल पुलिस स्टेशन में लॉक-अप में रखा गया था. पीड़ित के मुताबिक लॉक-अप में दो और लोग थे जिनमें से एक यौन अपराधी था.

इमेज स्रोत, Getty Images
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार सोशल मीडिया पर महिलाओं से बदला लेने की नीयत से वीडियो पोस्ट करने के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए नए सख़्त नियम लाने पर विचार कर रही है.
भारत सरकार का महिला और बाल कल्याण मंत्रालय आईपीसी और आईटी एक्ट के मौजूदा प्रावधानों के बीच दूरी कम करने के लिए रास्ता तलाश रही है.

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ही एक और रिपोर्ट के मुताबिक पाक़ीज़ा फ़िल्म में अभिनय करने वाली अभिनेत्री गीता कपूर अब वृद्धाश्रम में समय बिता रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक उनके कोरियाग्राफ़र बेटे ने उन्हें अस्पताल में अकेला छोड़ दिया था जिसके बाद उन्हें वृद्धाश्रम में भर्ती कराया गया है.
गीता कपूर फ़िल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाती रही हैं. उन्होंने रज़िया सुल्तान फ़िल्म में काम किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












