You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यूः 'एनसीईआरटी पुस्तकों में 2002 का गुजरात दंगा मुस्लिम विरोधी नहीं'
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा की किताबों में अब गुजरात के 2002 के दंगों को मुस्लिम विरोधी नहीं बताया जाएगा बल्कि अब इन दंगों को 'गुजरात दंगा' कहा जाएगा.
2007 में यूपीए के शासनकाल में प्रकाशित एनसीआरटी की किताब में बदलाव का फ़ैसला पाठ्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक में लिया गया है. गुजरात दंगों को आज़ाद भारत में सबसे भीषण हिंसा माना जाता है.
भारतीय वायुसेना प्रमुख ने बीएस धनोआ ने अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि किसी भी समय अभियान के लियए तैयार रहें. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक अभूतपूर्व क़दम उठाते हुए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल बीएस धनोआ ने भारतीय वायुसेना के सभी अधिकारियों को एक व्यक्तिगत पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मौजूदा क्षमता के साथ सभी किसी भी तुरंत अभियान के लिए तैयार रहें.
30 मार्च को लिखे गए इस पत्र में उन्होंने यौन उत्पीड़न और 'पक्षपात' का मुद्दा भी उठाया है. अब इस पत्र को भारतीय वायुसेना के सभी बारह हज़ार अधिकारियों को भेजा जा रहा है. ये पहली बार है जब एयर फ़ोर्स के किसी प्रमुख ने सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत पत्र लिखा है.
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पैदा होने वाले नवजातों के जीवित रहने की संभावना सोमालिया और अफ़ग़ानिस्तान में पैदा होने वाले बच्चों से भी कम है. ग्लोबल बर्डन ऑफ़ डिसीज़ रैंकिंग में भारत 11 पायदान नीचे खिसक गया है.
195 देशों की सूची में भारत 154वें नंबर है. भारत का स्वास्थ्य सूचकांक 44.8 महाद्वीप के अन्य देशों के मुकाबले कम है. श्रीलंका (72.8), बांग्लादेश (51.7) नेपाल (50.8) भारत से आगे हैं.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के नेता नारायण राणे के बेटे और विधायक नीतेश राणे पर एक रेस्त्रां मालिक की शिकायत पर उगाही के लिए धमकाने का मामला दर्ज किया गाय है.
आरोप है कि नीतेश ने जूहू के तारा रोड स्थित एक होटल मालिक से दस लाख रुपए मांगे थे जिसके लिए मना करने पर राणे के सहयोगियों ने होटल मालिक को शटर गिराने पर मजबूर किया था. वहीं राणे का कहना है कि होटल मालिक उसके दोस्त हैं और मामला ग़लत तरीके से उठाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)