मोदी सरकार से 'जनता' पूछ रही है ये 30 सवाल

इमेज स्रोत, AFP
नरेंद्र मोदी की भारी जीत के तीन साल पूरे होने के मौक़े पर बीबीसी हिंदी ने अपने पाठकों से पूछा कि उनके मन में क्या सवाल हैं, जिनके जवाब वो जानना चाहते हैं.
बीबीसी हिंदी को बड़ी तादाद में लोगों के सवाल मिले हैं जिनमें से सबसे ज़्यादा सवाल रोज़गार के अवसरों को लेकर हैं.
तीन साल के कामकाज से जुड़े ये रहे वे 30 सवाल जिनके जवाब लोग चाहते हैं.
1. सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियाँ देने का वादा किया था, इस वादे का क्या हुआ?
2. मोदी सरकार की ऐसी कौन सी योजना है जो पिछले तीन साल में सफल रही है?
3. जम्मू कश्मीर में कब शांति स्थापित होगी? इसके लिए सरकार की क्या योजना है?

इमेज स्रोत, AFP
4. उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार की क्या नीति है, ख़ास तौर पर विज्ञान और तकनीकी शिक्षा के मामले में.
5. विपक्ष में रहते हुए मोदी जी ने तब की सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे, उनमें किसी को सज़ा क्यों नहीं हुई?
6. प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने अब तक क्या किया है?
7. पाकिस्तान से निबटने की सरकार की क्या नीति है?
8. मोदी सरकार ने देश के युवाओं के लिए अब तक क्या किया है?
9. सरकार जिस तरह स्मार्ट सिटी की बात करती है, उस तरह स्मार्ट गाँवों की बात क्यों नहीं करती?

इमेज स्रोत, AFP
10. पीएम ने ख़ुद कहा था कि 80 प्रतिशत गौरक्षक आपराधिक तत्व हैं फिर उन पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कुछ क्यों नहीं किया?
11. सरकार विदेशों से काला धन लाने में क्यों नाकाम रही? इस दिशा में उसने अब तक क्या काम किया?
12. गौरक्षकों के हाथों बेकसूर लोगों के मारे जाने के बाद सरकार इस तरह की घटनाओं की खुलकर निंदा क्यों नहीं करती?
13. मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के बारे में हमने इतनी बातें सुनीं, लेकिन उनका कोई असर क्यों दिखाई नहीं देता?
14. नोटबंदी करके सरकार ने आख़िर क्या हासिल किया?
15. मोदी सरकार ने विदेश से पूंजी लाने की बात कही थी, मोदी जी ने कई देशों का दौरा किया था, उसका आख़िर क्या परिणाम निकला, कितना विदेशी निवेश आया?

16. सरकार राम मंदिर का निर्माण कब तक कराएगी?
17. बीफ़ के एक्सपोर्ट पर सरकार रोक क्यों नहीं लगाती?
18. सरकार ने बड़ी कंपनियों को बहुत सारी रियायतें दी हैं लेकिन देश के ग़रीबों के लिए उसने क्या किया है?
19. सैनिकों और सुरक्षा बलों की सीमा पर लगातार हो रही हत्याओं को रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?
20. नक्सलवाद की समस्या से निबटने के लिए सरकार ने अब तक क्या ठोस कदम उठाए हैं?
21. चीन के बढ़ते दबदबे से निबटने के लिए सरकार की क्या रणनीति है?

22. सरकार बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही है?
23. चारों ओर पहले जितनी ही गंदगी दिखाई देती है, स्वच्छ भारत में सिर्फ़ प्रचार हुआ या कुछ ठोस उपलब्धि भी है?
24. रेलवे का किराया और तरह-तरह के शुल्क बढ़ रहे हैं लेकिन रेलों की हालत क्यों नहीं सुधर रही है?
25. मोदी सरकार के कार्यकाल में नेपाल के साथ संबंध बिगड़ गए, नेपाल अब चीन की ओर झुक रहा है, सरकार इस दिशा में क्या कर रही है?
26. क्या मोदी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार में कुछ कमी आई है?

इमेज स्रोत, AFP
27. दलितों के साथ लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने अब तक क्या किया है?
28. मुसलमानों के लिए देश के वातावरण को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने अब तक कोई क़दम क्यों नहीं उठाया है?
29. सरकार स्किल्ड इंडिया की बात कर रही है, जो स्किल्ड हैं उन्हें ही नौकरी नहीं मिल रही तो स्किल्ड इंडिया के तहत नया हुनर सीखने वालों के लिए रोज़गार कहाँ से आएगा?
30. मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से निजात दिलाने की कोशिश कर रही सरकार ये बताए कि मुस्लिम महिलाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार कितनी चिंतित है?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












