You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'मैदान में धोनी हों, तो आप उनके सपोर्टर बन जाते हैं'
आईपीएल के 10वें सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की धुंआधार पारी के चलते राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने फ़ाइनल में जगह बना ली है.
पहले क्वालिफायर में पुणे ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 20 ओवरों में 163 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम नौ विकेट पर 142 रन ही बना पाई.
पुणे के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 26 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें पाँच छक्के शामिल थे.
इस पारी के बाद भारत के सोशल मीडिया पर धोनी घंटों तक छाए रहे.
राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट ने सबसे अधिक छक्के मारने के लिए उन्हें बधाई दी. धोनी ने 40 रनों में से 30 रन छक्कों से बनाए. यानी उन्होंने पारी में पाँच छक्के लगाए.
मैच के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच की ट्रॉफ़ी पुणे के ही वॉशिंगटन सुंदर को बेहतरीन बॉलिंग के लिए दी गई. लेकिन कई लोग इसके लिए धोनी को ही सही खिलाड़ी मान रहे थे.
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, "मुझे लगता है धोनी को इनाम मिलना चाहिए सुंदर को नहीं. धोनी से पिच पर डट कर मुकाबला किया. सुंदर ने अच्छी गेंदबाज़ी की और उन्हें धोनी के खेल से मदद मिली."
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने लिखा, "एक बार के नहीं हमेशा ही जोश से भरे रहते हैं. धोनी आग उगल रहे हैं."
मनीष कुमार सिंह लिखते हैं, "आप किसी भी टाम के सपोर्टर क्यों ना हों, अगर मैदान में धोनी हैं तो आप उन्हीं के सपोर्टर बन जाते हैं."
मोहम्मद कैफ़ ने लिखा, "धोनी पारी के अंत तक खेलने का ख़तरा लेते हैं और आख़िरी कुछ गेंदों में धुंआधार खेल दिखाते हैं. और वो लगातार ऐसा करने में सफल हुए हैं जो काबिलेतारीफ़ है."
मथन संक ने लिखा, "धोनी ने मैच जीता और सुंदर ने मैन ऑफ़ द मैच."
लेखक सौरभ पंत लिखते हैं, "पहले 17 बॉल देखो तो लगता है धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए, आख़िरी के 7 बॉल देख कर लगता है, ये धोनी ही है जो हमें चैंपियन्स ट्रॉफ़ी जिताएंगे. "
@ImSidHeart हैंडल से एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "लोग चाहते हैं कि धोनी पुणे के कप्तान हों, ठीक वैसे ही जैसे वो चाहते थे कि अमरेंद्र बाहुबली उनका राजा हो."
नदीम अनवर ने लिखा, "मुझे लगता है कि धोनी दुनिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं. वो कभी धोखा नहीं देते."
साईवाल मेहता ने लिखा, "बस एक ही कारण हैं मैं चाहता हूं पुणे फ़ाइनल में जीते- वो है धोनी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)