You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'देश को विराट कोहली जैसा एटीएम चाहिए'
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, साल 2016 में हर तरह के मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट में कोहली ने कुल 147 रन बनाए और भारत को सात विकेट पर 451 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. ये टेस्ट मैच में लगाया उनका 15वां शतक है.
इसके साथ ही कोहली हर फार्मेट (टेस्ट मैचों, एक-दिवसीय मैचों और टी-ट्वेंटी मैचों) में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये ख़िताब पाने के लिए कोहली ने इंग्लैंड के जो रूट को पछाड़ा है.
कोहली ने इस साल 36 मैच खेले जिनमें उन्होंने कुल 2492 रन बनाए. इस साल उनका एवरेज रहा 89.00 रन. कोहली कुल 257 चौकों और 18 छक्कों की मदद से इतने बड़े स्कोर तक पहुंचे.
उनके बाद इस लिस्ट में हैं इंग्लैंड के जो रूट जिन्होंने कुल 40 मैचों में 2399 रन बनाए हैं, और उनका एवरेज है 49.97.
तीसरे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर जिन्होंने 42 मैचों में 2186 रन बनाए हैं.
कोहली का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आने के बाद भारत में सोशल मीडिया में कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. ट्विटर पर 'विराट कोहली' ट्रेंड कर रहा है.
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, "इस सदी का बेहतरीन प्रदर्शन है. कोहली सबसे बढ़िया स्तर पर हैं और एक खिलाड़ी के तौर पर और तरक्क़ी कर रहे हैं."
विनय उपेंद्र ने लिखा, "जहां हम लोग 2000 रुपये के छुट्टे पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, कोहली लगातार शतक लगाए जा रहे हैं."
यावर हयात ने लिखा, "अगर विराट कोहली एटीएम होते तो हमें कभी नोटबंदी के कारण कैश न होने की समस्या से जूझना नहीं पड़ता. रनों की जगह पैसे बह निकलते."
संजय मिश्रा ने लिखा, "सचिन ने हमें मुस्कुराने की वजह दी, लेकिन विराट कोहली ने हमें ज़ोर-ज़ोर से हंसने का भरोसा दिया. बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं कोहली."
काशी नरेश नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "एटीएम मशीन से सौ के नोट मिले ना मिले पर विराट कोहली पक्का आप को सौ देते हैं, हर बार."
संजय वलेच्छा ने लिखा "इस देश को विराट कोहली जैसी एटीएम मशीनें चाहिए."
सैनी अनिकेल ने लिखा, "कोहली तो देश की किसी भी एटीएम मशीन से ज़्यादा सौ निकाल रहे हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)