You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: फिर छाए महेंद्र सिंह धोनी, फ़ैंस ने कहा- "जाग गया बूढ़ा शेर"
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया है.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच हुए शनिवार के मैच में उन्होंने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें 'बेस्ट फिनिशर' क्यों कहा जाता है.
माही ने मैच के दौरान अहम वक्त में 34 गेंदों पर तीन छक्के और पांच चौके लगाए और 61 रन बनाकर हैदराबाद सनराइजर्स को 6 विकेट से हरा दिया.
पुणे की इस जीत के बाद उनके फैंस का उत्साह सोशल मीडिया पर देखते ही बन रहा है.
ट्विटर पर #vintagedhoni और #Dhoni ट्रेंड करने लगा, फेसबुक पर भी लोग धोनी के शानदार खेल के बारे में चर्चा करते दिखे.
विराट कोहली ने ट्वीट किया, ''एमएस धोनी ने आज वही किया जो वह कई सालों से बड़े ही आत्मविश्वास के साथ करते आए हैं.''
शाहिद कपूर ने कहा, ''सोता शेर जग गया है. किसी महान शख्स को कभी नीचा मत दिखाइए. धोनी क्लासिक थे, हैं और रहेंगे.''
हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, ''मास्टर में अब भी दम है.''
मोहित पसरीचा नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, ''शेर बूढ़ा हो गया है पर शिकार करना नहीं भूला.''
कइयों ने मजेदार और हल्के-फुल्के रिऐक्शन भी दिए.
@RolfGandhi_ नाम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, ''धोनी ने आज छक्के के बजाय चौके से मैच खत्म किया. नोटबंदी ने बड़े खिलाड़ियों की ऐसी हालत कर दी है.''
एक तरफ फैंस धोनी के प्रदर्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे थे तो दूसरी ओर वे पुणे सुपरजायंट्स के मालिक के भाई हर्ष गोयनका हर्ष गोयनका के मजे भी ले रहे थे.
हालांकि हर्ष गोयनका ने भी ट्वीट करके धोनी के खेल की तारीफ की लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना जारी है.
गोयनका ने मुंबई और पुणे के एक मैच के बाद कहा था कि स्मिथ ने साबित कर दिया है कि जंगल राजा कौन है और उन्होंने धोनी को पछाड़ दिया है. हर्ष गोयनका ने कहा था कि धोनी को पुणे की कप्तानी से हटाने का फ़ैसला सही था.
लोगों ने गोयनका के पूराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और कहा कि चलिए, आखिर आपको बात तो समझ आई.
सचिन चौरसिया ने लिखा,''बाप बाप होता है और बेटा बेटा''.
स्पाइडर नाम के यूजर ने कहा,''आखिर आपको पता चल ही गया कि जंगल का राजा कौन है.'' आदित्य रथ ने लिखा,'मैं आपके ही ट्वीट का इंतज़ार कर रहा था.''
श्री रविंद्र जडेजा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखाा,''धोनी ने आज साबित कर दिया कि जंगल का राजा कौन है और जंगल का गधा कौन''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)