You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: आईपीएल में हार के बाद भी मस्ती में डांस करते नजर आए महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी अपने फैंस को खुश होने का मौक़ा देते ही रहते हैं. फिर चाहे वो फ़ील्ड में चौके-छक्के लगाकर दें या फ़ील्ड के बाहर कुछ मजेदार करके. अब माही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इससे पहले धोनी की आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरएसपी) किंग्स इलेवन पंजाब से मैच हार गई थी.
पंजाब ने पुणे की टीम को 6 रनों से हरा दिया था. लेकिन शायद धोनी टीम की हार को अपनी खुशियों पर हावी नहीं होने दे रहे हैं. वीडियो में वह आरपीएस की ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं. धोनी के पीछे खड़े बेन स्टोक्स उन्हें बड़े ध्यान से देख रहे हैं और उनकी ताल से ताल मिलाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
माही के डांस पर उनके प्रशंसकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आई है. इंस्टाग्राम पर अब तक इसे 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. कुछ लोगों को धोनी के डांसिंग मूव्स कमाल के लग रहे हैं तो कुछ को मजेदार.
dr_insomnia99 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने कॉमेंट किया, "डांस मूव तो देखो...कमाल का है."
nitishpatil30 ने लिखा, "आप बहुत प्यारे हैं माही, कोई आपकी जगह नहीं ले सकता."
mahi260718 नाम के यूजर ने लिखा, "आपको खुश और मस्ती में देखकर बहुत अच्छा लगा. हम आपसे प्यार करते हैं."
imswapneel14 ने कॉमेंट किया, ''आप जो भी करेंगे, हमें आप पर पर गर्व ही होगा.''
धोनी ने कुछ वक्त पहले ही वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी थी. उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. हालांकि धोनी की मस्ती देखकर लगता है कि कप्तानी छोड़ने के बाद वह और ज्यादा कूल हो गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)