You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'दस लाख के त्रिपाठी करोड़ी पर भारी'
बुधवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग के मुक़ाबले में राहुल त्रिपाठी की शानदार पारी की बदौलत राइज़िंग पुणे सुपरजायंट ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया.
त्रिपाठी ने 52 गेंदों में 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट के नुक़सान पर 155 रन बनाए थे.
पुणे ने ये स्कोर छह विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. शानदार पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी मैच के हीरो रहे.
राहुल ट्विटर ट्रेंड्स में भी छाए रहे. भारत के पूर्व बल्लेबाज़ विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "त्रिपाठी ने बैटिंग का शानदार पाठ पढ़ाया. युवा भारतीय बल्लेबाज़ों को समझदारी और निडरता से खेलते हुए देखकर अच्छा लग रहा है."
पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ़ ने ट्वीट किया, "त्रिपाठी इस सीज़न की खोज हैं. नीतीश राणा और राशिद के शानदार प्रदर्शन के बावजूद त्रिपाठी छाए रहे. ग़ज़ब का आत्मविश्वास"
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, "राहुल त्रिपाठी की शानदार, यादगार पारी. उम्मीद है वो लंबा खेलेंगे."
सर रविंद्र जडेजा के नाम से चल रहे पैरोडी अकाउंट से लिखा गया, "सभी राहुल त्रिपाठी की तारीफ़ में व्यस्त हैं. लॉर्ड अशोक डिंडा मैच न खेलकर जो त्याग कर रहे हैं उस पर किसी का ध्यान ही नहीं है."
कुछ लोगों ने ये भी कहा कि राहुल त्रिपाठी जल्द ही टीम इंडिया में जगह बना लेंगे.
ट्रेंडुलकर नाम से चल रहे अकाउंट से लिखा गया, "मैं राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को टीम इंडिया के लिए नामित करता हूं. दोनों की बल्लेबाज़ी देखना मज़ेदार है."
सतीश वाल्गा ने लिखा, "प्रिय बीसीसीआई भारत के इस नए विरेंद्र सहवाग पर नज़रें बनाए रखिए. वो गेंद को ऐसे ही मारते हैं जैसे महान सहवाग मारते थे."
आदित्य तिवारी ने लिखा, "राहुल त्रिपाठी वो खिलाड़ी है जिस पर नज़र रखी जानी चाहिए और जिसके खेल को और विकसित किया जाना चाहिए. वो हमारा नया सहवाग हो सकता है. उसमें वो आग है."
मशहूर उद्योगपति और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने लिखा, "ये त्रिपाठी पैसा वसूल है. दस लाख का खिलाड़ी किसी भी मिलियन डॉलर के खिलाड़ी पर भारी है."