मंदिर जहाँ होती है बिग बी की पूजा

इमेज स्रोत, All Bengal Amitabh Bachchan Fans' Association
- Author, मिर्ज़ा बेग
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
बीते दिनों एक मंदिर में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन की मूर्ति लगाई गई. ये मूर्ति अमिताभ के जितनी ही बड़ी है.
अमिताभ को पसंद करने वालों ने कुछ समय पहले कोलकाता में उनके नाम पर एक मंदिर बनाया था जहां उनकी पूजा होती है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैन्स एसोसिएशन ने फ़िल्म 'सरकार-3' के रिलीज़ होने के मौके पर यह नई मूर्ति लगाई है.
संगठन के सचिव संजय पटौदिया ने बीबीसी को बताया, "हमने फ़िल्म की सफलता के लिए मंदिर में पूजा करवाई है और नई मूर्ति लगवाई है. मूर्ति उनके लंबाई जितनी लंबी है और इसके हाथ भी उसी अनुपात में है."

इमेज स्रोत, All Bengal Amitabh Bachchan Fans' Association
पटौदिया ने बताया कि मंदिर 2001 में बनाया गया था, "उस वक्त हमने उनसे संपर्क नहीं किया क्योंकि वो ख़ुद को इंसान मानते हैं लेकिन हम तो उन्हें भगवान मानते हैं."
अमिताभ बच्चन के मंदिर में फ़िल्म 'अक्स' में इस्तेमाल होने वाली एक कुर्सी है जिस पर उनकी तस्वीर लगी है और उस पर 'गॉड' लिखा है.
भारत में फ़िल्मी सितारों के नाम पर मंदिर बनाया जाना कोई नई बात नहीं है और यही कारण है कि देश में खिलाड़ी तेंदुलकर से लेकर अभिनेत्री खुशबू के नाम पर मंदिर बने हुए हैं.
पहले इस तरह की ख़बरें केवल दक्षिण भारत से ही आती थीं. लेकिन अब देश के दूसरे हिस्सों से भी ऐसी ख़बरें सुनने में आती हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रसिद्ध पत्रकार मधुकर उपाध्याय का कहना है कि दक्षिण भारत में मूर्ति पूजा के ख़िलाफ़ एक आंदोलन चलाया गया था जिससे अनगिनत मंदिर वीरान हो गए और वहाँ के लोगों के जीवन में एक बदलाव आया. लेकिन धीरे धीरे लोग अपने चहेते सितारों को ही आराध्य मानने लगे.
वो कहते हैं, "इसके बाद उनकी पूजा करना आम बात हो जाती है और लोग मंदिर भी बनाने लगते हैं. जैसा कि जाने-माने अभिनेता और नेता एमजीआर का मंदिर और फिर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि का मंदिर."
बीबीसी तमिल भाषा संवाददाता प्रमिला कृष्णन बताती हैं कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के तुरंत बाद उनके नाम पर भी एक मंदिर अस्तित्व में आया है.

इमेज स्रोत, AFP
ख़ुद को करुणानिधि का भक्त कहने वाले एक व्यक्ति ने वेल्लूर में उनका मंदिर बनाया है.
अभिनेत्री खुशबू के नाम का मंदिर तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में मौजूद है और वो इस पर आश्चर्य व्यक्त कर चुकी हैं.
हालांकि एक बार 'शादी से पहले सेक्स' के बारे में उनके एक बयान पर उनके कई प्रशंसक नाराज हुए थे और उनके मंदिर को नुकसान भी पहुंचा था.
खुशबू के अलावा ममता कुलकर्णी, नमीता, पूजा उमाशंकर के नाम पर भी मंदिर बातें की जाती हैं लेकिन अब तक उनकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

इमेज स्रोत, Prabhat Kumar Verma
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जब मंदिर की स्थापना हुई थी तो उन्होंने इस पर खेद व्यक्ति किया था.
गुजरात के राजकोट में अपना मंदिर बनाए जाने पर हैरानी जताते हुए उन्होंने अपने प्रशंसकों से ऐसा न करने की अपील की थी.
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में भी पुष्पराज सिंह यादव नाम के एक व्यक्ति ने जलालपुर में मोदी का मंदिर बनाने का काम शुरू किया था.

इमेज स्रोत, SNAPS INDIA
कांग्रेस पार्टी के एक नेता पी शंकर राव ने तेलंगाना के गठन के फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का मंदिर बनवाया.
बिहार के भभुआ जिले में भोजपुरी फिल्मों अभिनेता मनोज तिवारी ने पूजा-पाठ के साथ साल 2013 में क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की मूर्ति का अनावरण किया था. उनका मंदिर कैमूर जिले में बनवाया गया है.
मनोज तिवारी के अनुसार "भारत में सचिन भगवान से कम नहीं हैं."

इमेज स्रोत, Narendra Kumar Singh
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












