कश्मीर में युवा आर्मी अफ़सर की अगवा कर हत्या

इमेज स्रोत, AFP
भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस का कहना है कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में एक आर्मी अफसर की हत्या कर दी गई है.
सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बीबीसी को बताया, "चरमपंथियों ने एक युवा आर्मी अफसर लेफ्टिनेंट उमर फैयाज़ की हत्या कर दी है."
उन्होंने बताया, "फिलहाल उमर जम्मू कश्मीर के अख़नूर में तैनात थे और छुट्टी पर अपने घर कुलगाम गए हुए थे. वो अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए शोपियां गए थे."
'गोलियों के निशान'
कर्नल राजेश बताते हैं कि घटना के वक्त उमर के पास कोई हथियार नहीं था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ उमर के शव पर गोलियों के निशान थे.

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने इस घटना की निंदा की है और उमर को रोल मॉडल बताया है.
उन्होंने कई ट्वीट कर लिखा, "चरमपंथियों का लेफ्टिनेंट उमर फ़याज़ को अगवा करना और उनकी हत्या करना कायरतापूर्ण काम है. इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं. वो घाटी के कई युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












