कश्मीर में पुलिस पर हमला, 4 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, श्रीनगर से बीबीसी हिंदी के लिए
भारत प्रशासित कश्मीर के कुलगाम ज़िले के मीरबाज़ार में शनिवार देर रात लगातार हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और एक चरमपंथी समेत चार लोगों की मौत हो गई है.
श्रीनगर से क़रीब साठ किलोमीटर दूर कुलगाम के मीरबाज़ार इलाक़े में पुलिस बलों पर तब फायरिंग हुई जब पुलिस श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे की वजह से लगे ट्रैफिक जाम को हटाने में लगी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
पुलिस का कहना है कि जिस समय मीरबाज़ार में पुलिस बल ट्रैफिक जाम हटा रहे थे, उसी दौरान कार में सवार चरमपंथियों ने पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें पुलिस का एक जवान मारा गया.

इमेज स्रोत, AFP
एक पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि इस हमले में एक पुलिस कर्मी, एक चरमपंथी और दो नागरिकों की मौत हो गई है. हालांकि मारे गए नागरिकों की अभी तक शिनाख़्त नहीं हो पाई है.
पुलिस ने मारे गए चरमपंथी से एक हथियार भी बरामद करने का दावा किया है.
पुलिस ने ये भी बताया कि घटनास्थल पर सड़क हादसा होने की वजह से पहले ही काफी भीड़ थी.
घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर में ले जाया गया है. पुलिस ने इलाक़े में बाकी के दो चरमपंथियों की तलाश शुरू कर दी है.
कुलगाम ज़िले में बीते दिनों एक चरमपंथी हमले में पांच पुलिसकर्मियों और दो बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई थी.
बीते एक महीने में दक्षिणी कश्मीर में चरमपंथी हमलों में काफ़ी तेज़ी आई है. दक्षिणी कश्मीर को चरमपंथ का गढ़ माना जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












