अंग्रेजी के मुक़ाबले पीछे रह गई है हिंदी: चेतन भगत

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
मशहूर लेखक चेतन भगत ने ख़ुद पर लगे कंटेंट चोरी के आरोप को झूठा करार दिया है और इसे बोगस केस कहा है.
बेंगलुरु की लेखक अन्विता वाजपेयी ने आरोप लगाया कि चेतन की किताब 'वन इंडियन गर्ल' उनकी 2014 में लिखी गई किताब 'लाइफ़ ऑड्स एंड एंड्स' से बहुत मिलती-जुलती है. अन्विता की याचिका पर कोर्ट ने अस्थाई रूप से चेतन की किताब की बिक्री पर रोक भी लगा दी है.

इमेज स्रोत, Hype PR
बीबीसी से बात करते हुए चेतन ने कहा, "मेरे ख़िलाफ़ ये बोगस मामला बनाया गया है. कोई हमारी न्याय प्रणाली का दुरुपयोग कुछ समय के लिए कर सकता है पर अंततः उसकी हार निश्चित है. उन्होंने कोर्ट की छुट्टियों से बिलकुल पहले और मेरी फ़िल्म रिलीज़ होने के दौरान केस किया. अभी मेरे पास वक़्त भी नहीं है पर मेरी क़ानूनी टीम इसका जवाब देगी और केस बोगस साबित होगा."
चेतन ने कहा कि आज के ज़माने में कंटेट चोरी करना बेवकूफ़ाना काम होगा क्योंकि अगर वो पहले से आई हुई किसी किताब को कॉपी करेंगे तो दूसरे दिन ही पकड़े जाएंगे. चेतन ने साफ़ किया कि उन्होंने कभी भी ऐसा काम नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे, पर ऐसे कई बेकार लोग बैठे हैं जो बोगस केस करते रहते हैं जिसपर वो कुछ नहीं कर सकते.
चेतन की किताब 'हाफ़ गर्लफ़्रेंड' पर इसी नाम से बनी फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है जिसमें अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर ने अभिनय किया है. फ़िल्म के निर्देशक मोहित सूरी हैं और चेतन भी फ़िल्म के निर्माताओं में से एक हैं.

इमेज स्रोत, Hype PR
चेतन भगत ने माना कि अंग्रेजी भाषा के मुक़ाबले हिंदी पीछे रह गई है जो ठीक नहीं है. उनका मानना है कि भारतीयों को अपनी सभ्यता पर गर्व होना चाहिए. लेकिन वो कहते हैं, "मैं हिंदी बोल सकता हूं, हिंदी में लेख लिख सकता हूं, स्क्रिप्ट भी लिख सकता हूं, लेकिन किताब लिखने के लिए हिंदी भाषा में मेरी पकड़ मज़बूत नहीं है."
इससे पहले चेतन की किताबों पर '3 इडियट्स' और '2 स्टेट्स' जैसी फ़िल्में बन चुकी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












