प्रेस रिव्यू: 'हनी ट्रैप' में फँसे बीजेपी सांसद, ब्लैकमेल का आरोप

इमेज स्रोत, LOK SABHA
'दैनिक भास्कर' में छपी एक ख़बर के अनुसार भाजपा सांसद केसी पटेल ने एक महिला वकील पर हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया है. केसी पटेल गुजरात के वलसाड से भाजपा के सांसद हैं.
उन्होंने दावा किया है कि आपत्तिजनक वीडियो और फोटो के बहाने महिला उन्हें ब्लैकमेल कर के 5 करोड़ रुपए की मांग रही थी. दिल्ली पुलिस में सांसद की शिकायत के बाद इस संबंध में एफ़आईआर दर्ज की गई है.
अख़बार के अनुसार महिला ने सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

इमेज स्रोत, AFP
'दैनिक जागरण' में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली और हरियाणा के बीच ऐसी बसें चलाई जाएँगी जो पानी पर भी चलेंगी. ये बसें पानी ओर सड़क दोनों पर चल सकेंगी.
ख़बर के अनुसार दिल्ली के धौलाकुआं से हरियाणा के मानेसर के बीच ये बस चलाई जाएगी और इस परियोजना की शुरुआत छह महीनों में हो जाएगी.
अख़बार का कहना है पानी की कमी से जूझ रहे हरियाणा और दिल्ली में बसों के चलाने के लिए पानी का इंतज़ाम कैसे किया जाएगा इस पर गडकरी का कहना है कि राज्य और केंद्र इस पर विचार करेगें.

इमेज स्रोत, AFP
'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी एक ख़बर के अनुसार भारत सरकार 1947 के बाद से अपने अब तक के सबसे ख़तरनाक मिशन की तैयारी कर रही है.
अख़बार के अनुसार कश्मीर या पूर्वोत्तर भारत से कहीं अधिक खतरनाक इस नए मिशन के तहत सैंकड़ो सरकारी कर्मचारियों को आम जनता से बात करने और डेटा इकट्ठा करने के लिए छत्तीसगढ़ के अबुझमाड़ इलाके में भेजा जाएगा.
ज़मीन का सर्वे करने और नक्शा बनाने की कोशिश में राजस्व विभाग के अधिकारी अब माओवादी के प्रभाव वाले इन जंगलों में जाएंगे. इस अभियान से सरकार को इस इलाके में सड़कें बनाने और अन्य सेवाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी.

इमेज स्रोत, Amanatullah Khan, Twitter
'जनसत्ता' में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति यानी पीएसी से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार देर शाम अरविंद केजरीवाल के सरकारी घर पर बैठक हुई थी.
अख़बार लिखता है कि मनीष सिसौदिया के अनुसार बैठक में कुमार विश्वास के ख़िलाफ़ अमानतुल्ला ख़ान के बयान पर नाराज़गी जताई गई थी जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
कुमार विश्वास इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे.

इमेज स्रोत, Keshav Prasad Maurya, Facebook
'द हिंदू' में छपी एक ख़बर के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने बीमार और घायल गायों को इलाज के गोशाला ले जाने के लिए 'गोवंश चिकित्सा'मोबाइल एम्बुलेंस सेवा शुरू की है.
इस तरह के पांच एम्बुलेंस को सड़कों पर उतारा गया है. साथ ही गौ सेवा नाम से टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.
अख़बार के अनुसार एम्बुलेंस में एक असिस्टेंट मौजूद होंगे जो गायों की मदद कर सकेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












