नज़रिया: अरविंद केजरीवाल की हार फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद की जीत है

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, अपूर्वानंद
- पदनाम, लेखक और विश्लेषक, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अब हम पटना या जयपुर या जबलपुर जैसे शहर में नहीं रहते, हमेशा भारत नामक राष्ट्र में रहते हैं. बुधवार को दिल्ली के म्यूनिसिपैलिटी के चुनाव नतीजों से यह बात साफ़ हो गई है. यह कि भारत में कम से कम आज के दिन कुछ भी स्थानीय नहीं रहा, हर कुछ राष्ट्रीय हो चुका है.
इसलिए दिल्ली के 10 साल के नकारेपन के कचरे और गंदगी के बीच अगर कमल खिला है तो यह एक धोखाधड़ी से भरे राष्ट्रवादी प्रचार की जीत है और यह बात सबसे पहले कही जानी चाहिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
योगेन्द्र यादव हैरान रह गए जब उनके टैक्सीवाले ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सबक़ सिखाना है क्योंकि उसने धोखा दिया है.
उनके याद दिलाने पर कि म्यूनिसिपैलिटी आम आदमी पार्टी नहीं चला रही थी, भारतीय जनता पार्टी उसके लिए ज़िम्मेवार थी पर टैक्सीवाले को फ़र्क़ नहीं पड़ा.
योगेंद्र यादव ने, जो ख़ुद अपनी नई पार्टी के लिए वोट माँग रहे थे, क़बूल किया कि स्थानीय निकायों के चुनाव कश्मीर, गोरक्षा, राष्ट्रवाद, जैसे मुद्दों पर लड़े गए.
अब जनता योगीजी जैसे मुख्यमंत्री की माँग कर रही है, यह बात योगेन्द्र जैसे परिष्कृत रुचि संपन्न ने दहशत से सुनी.

इमेज स्रोत, Getty Images
निश्चय ही इन चुनावों में अरविंद केजरीवाल की हार हुई है, लेकिन क्या यह उनकी सरकार के कामकाज पर टिप्पणी है?
क्या दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य में ख़र्च की बढ़ोतरी के कोई मायने नहीं? ध्यान रहे कि आम आदमी पार्टी स्थानीय निकाय में न थी.
इसलिए उसके काम के मूल्यांकन का सवाल नहीं था. 10 साल से जो पार्टी इन निकायों को चला रही थी, हिसाब उससे लेना था.
जनता ने उसके नकारेपन और भ्रष्टाचार को नज़रंदाज कर दिया, इस पर ज़रूर सबको सोचने की ज़रूरत है.

योगेन्द्र यादव ने ही पिछले दिनों यह कहना शुरू किया था कि अब भारत की राजनीति विचारधारा से परे वास्तविक मुद्दों पर होने वाली है.
लेकिन विचारधारा भी वास्तविक जगत का हिस्सा है, यह वे भूल गए. विचारधारा और भावना जगत का भी एक रिश्ता है, यह भी हमें याद न रहा.
अगर ऐसा न था तो जिस आंदोलन से ख़ुद आम आदमी पार्टी निकली थी, उसमें लोकायुक्त जैसे रुखे क़ानूनी मसले पर पूरी दिल्ली में विशालकाय तिरंगे झंडे लहराने की, अपने स्टेज पर भारत माता की विशाल तस्वीर लगाने की क्या ज़रूरत थी?

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रवाद की नई लहर ख़ुद आम आदमी पार्टी ने पैदा की थी, लेकिन वह इसे संभालने के लिहाज़ से बहुत छोटी ताक़त थी.
इस राष्ट्रवादी उभार का लाभ आख़िरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को मिलना ही था क्योंकि भारत में राष्ट्रवाद हिंदू बहुसंख्यकवाद का दूसरा नाम भर है.
राष्ट्रवाद का अपनी मर्ज़ी भर इस्तेमाल करके उस जिन्न को वापस बोतल में बंदकर दिया जा सकेगा, यह ख़ामख़याली थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
इन चुनावों से यह बात भी साफ़ हो जानी चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी अब हर प्रकार के चुनाव को लोकसभा के आम चुनाव की तरह राष्ट्रीय बनाकर लड़ रही है. मीडिया के सर्वव्यापीपन ने भी हर स्थनीयता को राष्ट्र में समाहित कर दिया है.
जहाँ पहले मुंबई और दिल्ली या गोरखपुर के बीच एक दूरी थी, वहीं अब मुंबई का मुद्दा गोरखपुर का भी हो जाता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
शिकायत यह है कि अरविंद ने इसे अपनी और प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के बीच प्रतियोगिता बना दिया. सवाल यह है कि क्या यह अरविंद के हाथ रह भी गया था?
जब राजौरी गार्डन की एक सीट के चुनाव नतीजे को अख़बार तीन पृष्ठ दें तो स्पष्ट है कि अरविंद हों, या कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी से उनका बराबरी का संघर्ष रह ही नहीं गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्हें इस मीडिया से भी लड़ना था, जो वे कर नहीं सकते थे. अभी इसका विश्लेषण भी बाक़ी है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक व्यापक मोर्चे के वक़ालत करने वाले नीतीश और मायावती ने क्यों इन चुनावों में इसकी शुरुआत न की, बल्कि भारतीय जनता पार्टी विरोधी मत के विभाजन का काम किया?
राष्ट्रवाद आक्रामक विजयपथ पर है, लेकिन इस रास्ते इस राष्ट्र की पराजय निश्चित है, यह चेतावनी देने में क्यों हमारा गला रुँध रहा है?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












