मोदी को 'विनाश पुरुष' कहने वाली उमा के विवादित बयान

इमेज स्रोत, PIB
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बुधवार को कहाकि अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को जो कुछ हुआ खुल्लम-खुल्ला हुआ.
बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उमा भारती समेत 13 लोगों पर आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वो अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे ही विवादित बयानों के बारे में.
'बलात्कारियों की चमड़ी उधेड़कर नमक-मिर्च भरें'

इमेज स्रोत, AFP
उमा भारती ने इस साल नौ फ़रवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान में एक जनसभा में कहा, "ऐसे लोगों को जिन्होंने ऐसे दुष्कर्म किए होते हैं, उन्हें उन्हीं लड़कियों के सामने, महिलाओं के सामने उलटा लटका कर मार-मार कर चमड़ी उधेड़ कर फिर उस माँस में नमक और मिर्च भर देना चाहिए, ताकि ये तड़पें और इन्हें तड़पते हुए देखें वो लड़कियाँ और वो माएँ और वो बहनें. जब ये तड़पेंगे और अपनी ज़िंदगी की भीख माँगेंगे. मैंने ऐसा करवाया था जब मैं मुख्यमंत्री थी."
उन्होंने कहा, "जब एक महिला के साथ ऐसा हुआ था तब मैंने ऐसा करवाया था. मुझे पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि दीदी, मानवाधिकारों का हनन हो जाएगा. मैंने कहा मानवाधिकार उसी का है जो मानव की तरह बर्ताव करेगा. जो मानव की तरह बर्ताव नहीं करेगा दानव की तरह बर्ताव करेगा, रावण की तरह उसकी मुंडियाँ काट देनी चाहिए. उसकी लंका जलाकर फूँक देनी चाहिए."
'लाल बत्ती हटवाना ग़लत'
मंत्रियों के गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के पंजाब सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले को उमा भारती ने ग़लत बताया था.
उमा भारती ने इस साल 20 मार्च को पत्रकारों से कहा कि इस फैसले से और दिक्कतें आएंगी और दुर्घटनाएं बढ़ेंगीं.
इस बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को सभी मंत्रियों और अधिकारियों के वाहनों पर लगी बत्तियां हटाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री ने एक ट्विट में कहा है कि देश का हर आदमी वीवीआईपी है.
'सर्जीकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले पाकिस्तान की नागरिकता ले लें'

इमेज स्रोत, AFP
भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी पर सितंबर 2016 में हुए हमले के बाद भारत ने दावा किया था कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जीकल स्ट्राइक किया है. हालांकि पाकिस्तान ने इस तरह की किसी भी सर्जीकल स्ट्राइक से इनकार किया था.
भारत में सरकार के दावे पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे और सर्जीकल स्ट्राइक के सबूत की मांग की थी.
अक्तूबर 2016 में सर्जीकल स्ट्राइक पर सवाल किए जाने पर उमा भारती ने कहा, '' वो नेता जो यह कहते हैं कि अगर पाकिस्तान सर्जीकल स्ट्राइक के सबूत के मांग करता है तो उसे सबूत दिया जाना चाहिए, इस तरह के लोगों को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए. ''
शाहरुख ख़ान पर बयान

इमेज स्रोत, AFP
अगस्त 2016 में अभिनेता शाहरुख खान को अमरीका के लॉस एंजलिस एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.
शाहरुख़ खान को हिरासत में लिए जाने को लेकर उज्जैन में जब पत्रकारों ने उमा भारती से सवाल किया तो उनका कहना था इससे एक बात अच्छी हो जाएगी कि इनको भारत देश अच्छा लगने लग जाएगा.
'नरेंद्र मोदी विनाश पुरुष हैं'

इमेज स्रोत, AFP
अप्रैल 2014 में कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो को कुछ साल पुराना बताया गया. इसमें उमा भारती को यह कहते सुना जा सकता है, '' गुजरात भययुक्त राज्य हो गया है. यह नरेंद्र मोदी की देन है. यहां का हिंदू इतना डरा हुआ कभी नहीं था.''
वीडियो में वो यह भी कहती हैं, '' मैं, मोटा भाई (नरेंद्र मोदी) को सन 73 से जानती हूं. वो विकास पुरुष नहीं, विनाश पुरुष है. उन्होंने गुजरात का विनाश किया है.''
बैठक में 'अनुशासनहीनता'

इमेज स्रोत, EPA
पार्टी में अनुशासन के मसले पर विचार-विर्मश करने के लिए नवंबर 2004 में बुलाई गई भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक में उमा भारती ने लालकृष्ण आडवाणी के भाषण के दौरान टोका-टाकी की और बैठक छोड़कर चली गईं. पूरा वाकया टीवी चैनलों के कैमरे के सामने हुआ.
बाद में उमा भारती को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया. लेकिन बाद में उनकी पार्टी में वापसी भी हो गई.












