पत्नी के साथ सेक्स वीडियो डालता था पॉर्न साइट पर

इमेज स्रोत, PA
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
हैदराबाद में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पत्नी के साथ बिताए अंतरंग पलों को पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
साइबर क्राइम ब्रांच ने 6 हफ्तों तक चली लंबी जांच के बाद इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को नवंबर 2016 में अभियुक्त की पत्नी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) की शिकायत मिली थी.
पीड़िता को उसके दोस्त ने इस बारे में जानकारी दी थी. हालांकि, शिकायत दर्ज कराते वक्त पीड़िता को अपने पति पर शक नहीं था.
इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर के एक पॉर्न वेबसाइट पर मेल एस्कॉर्ट के रूप में दर्ज होने की जानकारी भी सामने आई है.
लाइव स्ट्रीमिंग

इमेज स्रोत, Thinkstock
इस वेबसाइट पर ही यह व्यक्ति पत्नी के साथ बिताए पलों को लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए अपलोड करता था.
पुलिस टीम ने केरल के थ्रिसूर से भी एक व्यक्ति का पता लगाया है जिसने वीडियोज़ को पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड किया था.
हालांकि, इस व्यक्ति के मुताबिक उसने सिर्फ इन वीडियोज को किसी अन्य वेबसाइट से डाउनलोड करके दूसरी वेबसाइट पर अपलोड किया था.
साइबर क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर एस जयराम ने बीबीसी को बताया, "पत्नी को पति के मेल एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़े होने का शक था लेकिन अभी तक की जांच में कोई सबूत सामने नहीं आया है."
उन्होंने बताया, "पति ने स्वीकार किया है कि उसे बचपन से ही पोर्नोग्राफ़ी की लत लग गई थी और उसने एस्कॉर्ट सर्विस से कुछ पैसे भी कमाए हैं."
सिर्फ पत्नी का चेहरा
पुलिस ने थ्रिसूर में इस मामले से जुड़े व्यक्ति का पता लगने के बाद इन वीडियोज़ को वेबसाइट से हटवा लिया है लेकिन पुलिस को ये बात काफी अजीब लगी कि इन वीडियोज़ में सिर्फ पत्नी का चेहरा नज़र आ रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जांच में सामने आया है कि पति अपनी पत्नी के साथ अंतरंग पलों को बिताते हुए लैपटॉप पर किसी फिल्म को चलाकर रखता था और वेब कैमरे के ज़रिए अंतरंग पलों को लाइव स्ट्रीम करता था.
एस जयराम ने बताया है कि जांच में ये बात सामने आने के बाद उन्हें पति पर शक हुआ, इसके बाद पति का अकाउंट नंबर, बैंक डिटेल, मेल आईडी आदि मेल एस्कॉर्ट सर्विस से मिलीं.
पुलिस की जांच के दौरान शुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैरान था पूछताछ के बाद पति ने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया.
साइबर क्राइम ब्रांच वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को थ्रिसूर भेज रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















