श्रीनगर के 38 बूथों पर फिर होगा मतदान

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत प्रशासित कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों में 38 पोलिंग बूथों पर दोबारा मत डाले जाएंगे.
चुनाव आयोग ने कहा है कि 38 पोलिंग बूथों पर 13 अप्रैल को दोबारा मतदान होगा.
श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए नौ अप्रैल कोमतदान हुआ था लेकिन मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई थी.
इस सीट पर मात्र सात प्रतिशत (7.12 %) मतदान हुआ था कई स्थानों पर मतपेटियां लूटे जाने की भी बात सामने आई थी.
चुनाव आयोग ने कहा है कि 38 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं जहां दोबारा वोटिंग की जाएगी.
उपचुनाव के दिन हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत भी हो गई थी.
फ़ारुख़ अब्दुल्ला हैं उम्मीदवार
खबरों के अनुसार 1500 से ज्यादा मतदान केंद्रों में से 50 मतदान केंद्रों में हिंसा हुई थी.
श्रीनगर उपचुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख़ अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार हैं.
प्रदेश में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सांसद तारिक़ हामिद कार्रा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देने के कारण यहां उपचुनाव कराया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












