श्रीनगर उपचुनाव में 6.5 फ़ीसदी वोटिंग, 8 की मौत

श्रीनगर में एक मतदान कर्मचारी.

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर रविवार को हुए उपचुनाव में मतदान हिंसा के बीच ख़त्म हो गया.

मतदान के दौरान सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों की झड़प में बडगाम ज़िले में सात लोग मारे गए. अलगाववादियों के बहिष्कार की अपील का ख़ासा असर रहा और इस सीट पर महज 6.5 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 12 लाख 60 हज़ार मतदाता हैं, लेकिन केवल 80 हज़ार मतदाताओं ने ही मतदान किया.

इस सीट पर चुनाव के लिए कुल 1500 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 50 मतदान केंद्रों से हिंसा की ख़बर है.

उग्र भीड़ ने श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल के कई मतदान केंद्रों पर पत्थरबाज़ी की. श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में ये तीनों ज़िले आते हैं.

श्रीनगर में सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, AFP

श्रीनगर उपचुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख़ अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार हैं.

प्रदेश में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सांसद तारिक़ हामिद कार्रा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देने के कारण यहां उपचुनाव कराया गया.

उन्होंने सरकार पर जनविरोधी नीतियों पर चलने का आरोप लगाया था और पार्टी से भी इस्तीफ़ा दे दिया था.

मतदान का विरोध करने के लिए अलगाववादियों ने प्रदर्शन की अपील की थी.

इसे देखते हुए मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों के 20 हज़ार अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थे.

फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला एनसी और कांग्रेस के साझा उम्मीदवार हैं

कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के अलावा देश के आठ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ. इन सीटों पर मतगणना 13 अप्रैल को कराई जाएगी.

असम की धेमाजी सीट, हिमाचल प्रदेश की भोरंज, मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर और उमरिया जिले की बांधवगढ़, पश्चिम बंगाल की कांठी, दिल्ली की राजौरी गार्डन, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की नंजनगढ़ और झारखंड में पाकुड़ जिले की लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट के लिए वोट डाले गए.

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में हो रहे मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलीं हैं. वहीं कुछ जगह पर छिटपुट हिंसा की भी ख़बरें हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)