तेलंगाना: सिर कलम करने की धमकी देने वाले बीजेपी विधायक पर केस

इमेज स्रोत, SUDHEER KALANGI
तेलंगाना के बीजपी विधायक टी राजा सिंह के ख़िलाफ़ पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर लिया है.
टी राजा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अयोध्या में बाबरी मस्जिद वाली जगह पर मंदिर निर्माण के विरोधियों का सिर कलम करने की धमकी दी थी.
छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में एक उग्र भीड़ ने 16वीं सदी में बनी बाबरी मस्जिद गिरा दी थी.
बीजेपी विधायक ने ये धमकी पांच अप्रैल को दी थी. हालांकि बीजेपी प्रवक्ता ने पार्टी विधायक की इस टिप्पणी की आलोचना की है.
रविवार को हैदराबाद पुलिस ने एक मुस्लिम राजनीतिक संगठन की शिकायत के बाद टी राजा सिंह के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया.
राजा सिंह पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है. लेकिन उन्होंने अपने बयान का बचाव किया है.
उनका कहना है कि ये बयान अयोध्या में राम मंदिर का विरोध कर रहे लोगों के लिए था.
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने टी राजा सिंह के हवाले से लिखा है, "मंदिर निर्माण के लिए हम अपनी कुर्बानी दे सकते हैं और यहां तक कि किसी की जिंदगी ले भी सकते हैं."
अतीत में भी टी राजा सिंह अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं.












