कुलभूषण जाधव के बारे में जो अभी तक पता है

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP/Getty Images
साल भर पहले पाकिस्तान में गिरफ्तार किए गए कुलभूषण जाधव को वहाँ की एक मिलिट्री कोर्ट ने मौत की सज़ा सुनाई है.
कुलभूषण पर पाकिस्तान ने भारत के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया था.
मार्च, 2016 में गिरफ्तारी के बाद से ही कुलभूषण सुर्खियों में हैं.
कुछ ख़ास बातें
- कुलभूषण यादव का जन्म 1970 में महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था.
- पाकिस्तान का दावा है कि कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के अधिकारी हैं और उन्हें पाकिस्तान में जासूसी करते पकड़ा गया था.
- भारत ने ये तो माना कि कुलभूषण भारतीय नागरिक हैं लेकिन उनके जासूस होने की बात से इनकार किया.
- समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार कुलभूषण जाधव नेवी के रिटायर्ड अधिकारी हैं और उनका ईरान में कारोबार था.
- पाकिस्तान के दावे के अगले दिन ही 30 मार्च, 2016 को भारतीय विदेश मंत्रालय का जवाब आया कि कुलभूषण जाधव को प्रताड़ित किया जा रहा है.
- भारत सरकार ने कहा कि कुलभूषण ईरान से क़ानूनी तरीके से अपना कारोबार चला रहे थे और उसके अपहरण की आशंका जताई.
- इस सिलसिले में पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के कथित इकबालिया बयान का एक वीडियो जारी किया.
- वीडियो में कुलभूषण को ये कहते हुए बताया गया कि वो 1991 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे.
- जारी किए गए वीडियो में कुलभूषण ने कहा कि उन्होंने 1987 में नेशनल डिफेंस अकैडमी ज्वॉइन किया था.
- छह मिनट के इस वीडियो में कुलभूषण ने ये बताया कि उन्होंने साल 2013 में रॉ के लिए काम करना शुरू किया था.
- बात यहीं नहीं रुकी. पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में भी उठाया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












