प्रेस रिव्यू: सलमा अंसारी ने कहा क़ुरान में तीन तलाक़ है ही नहीं

इमेज स्रोत, ROUF BHAT/AFP/Getty Images
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने कहा है कि क़ुरान में तीन तलाक़ का प्रावधान नहीं है. 'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक सलमा अंसारी ने कहा है कि तीन बार तलाक़ कहने से तलाक नहीं हो जाता है. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से गहराई से क़ुरान पढ़ने की अपील भी की है. उन्होंने कहा, "क़ुरान में ऐसा कोई नियम नहीं है. ये उन्होंने बना दिया है. आप अरबी में क़ुरान पढ़िए, अनुवाद मत पढ़िए. हदीस पढ़िए और देखिए कि रसूल ने क्या कहा है."
'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ उसी फ्लाइट से यात्रा करेंगे जिसमें उन्होंने कर्मचारी से मारपीट की थी.

इमेज स्रोत, HELENA SCHAETZLE AND SUDHARAK OLWE
"आप हमसे कुआं खुदवाते हो लेकिन हमें ही पानी पीने से रोकते हो. हम मूर्ति बनाते हैं लेकिन हमारे लिए मंदिर के दरवाज़े बंद रहते हैं."
ये टिप्पणी केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थांवर चंद गहलोत ने जातिवाद पर हमला करते हुए की है. 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक गहलोत मध्य प्रदेश के उज्जैन में भीमराव अंबेडकर पर आयोजित एक राष्ट्रीय सिम्पोज़ियम में बोल रहे थे.
गहलोत ने कहा, "कुआं हमसे खुदवा लेते हो. वो जब आपका हो जाता है तो पानी पीने से रोकते हो. तालाब बनाना हो तो मज़दूरी हमसे करवाते हो. उस समय हम उसमें पसीना भी गिराते हैं. थूकते हैं. लघुशंका आती है तो दूर जाने के बजाए उसमें ही करते हैं. परंतु जब उसका पानी पीने का अवसर मिलता है तो कहते हो कि आपदा आ जाएगी. आप मंदिर में जाकर मंत्रोच्चार कर प्राण प्रतिष्ठा करते हो, उसके बाद वो दरवाज़े हमारे लिए बंद हो जाते हैं. आख़िर कौन ठीक करेगा इसे? मूर्ति हमने बनाई भले ही आपने पारिश्रमिक दिया होगा, पर दर्शन तो हमें कर लेने दो, हाथ तो लगा लेने दो.

इमेज स्रोत, AFP
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने समूचे भारत में गौ हत्या रोकने के लिए क़ानून बनाने की मांग की है. 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक भागवत ने कहा कि "गौ हत्या बंदी सरकार के अधीन है. हमारी इच्छा है कि संपूर्ण भारत में गौवंश की हत्या बंद हो. इस क़ानून को प्रभावी बनाना सरकार की ज़िम्मेदारी है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












