गायकवाड़ फिर उड़ सकेंगे, एयर इंडिया ने हटाया बैन

रवींद्र गायकवाड़

इमेज स्रोत, Twitter

एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर लगे बैन को तत्‍काल प्रभाव से हटा लिया है.

एयर इंडिया के इस फ़ैसले के बाद अब दूसरी एयरलाइंस भी उन पर से बैन हटा सकती हैं.

उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया को चिट्ठी लिखकर बैन हटाने का आदेश दिया था.

इससे पहले, गुरुवार को उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, सचिव और एयर इंडिया के चेयरमैन के बीच बैठक हुई थी. एयर इंडिया प्रबंधन इस बात पर ज़ोर दे रहा था कि गायकवाड़ को माफ़ी मांगनी ही होगी.

गायकवाड़ ने विमानन मंत्री गजपति राजू को चिट्ठी लिखकर घटना पर ख़ेद जताया था. इसके बाद शुक्रवार को बैन हटा लिया गया.

इससे पहले, एयर इंडिया ने एक बार फिर शुक्रवार की सुबह सांसद गायकवाड़ का टिकट रद्द कर दिया था.

कार्टून

वेबसाइट से शुक्रवार सुबह 5 बजे बुकिंग की गई थी. दो टिकटें रद्द की गई हैं जिनमें से 17 अप्रैल का दिल्ली से मुंबई का टिकट था और 24 अप्रैल का मुंबई से दिल्ली का टिकट था. इन दोनों को ही रद्द कर दिया गया है.

गायकवाड़ पर आरोप है कि उन्होंने 25 मार्च को एयर इंडिया के मैनेजर पर प्लेन में हमला किया.

वह हमले के बाद ख़ुद ही बता रहे थे कि उन्होंने उस अधिकारी को चप्पल से 25 बार मारा.

वह एक वीडियो में ऐसा कहते हुए ख़ुश दिख रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)