मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर फिर भाजपा में

दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, समीरात्मज मिश्र
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी के बाद बीजेपी से निलंबित नेता दयाशंकर सिंह फिर पार्टी में लौट आए हैं.

बीजेपी प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने बयान जारी कर कहा है, "भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह का निलंबन वापस ले लिया है."

उत्तर प्रदेश बीजेपी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा नेता गयाचरण दिनकर ने बीबीसी से कहा, "ऐसी पार्टी के बारे में क्या कहा जाए जिसकी कथनी और करनी में अंतर है."

अभद्र टिप्पणी करने पर दयाशंकर सिंह को पिछले साल जुलाई में निलंबित कर दिया गया था, हालांकि बाद में उन्होंने माफ़ी मांग ली थी.

बीजेपी ने उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटा दिया था.

स्वाति सिंह

इमेज स्रोत, SWATI SINGH FB

दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह हाल ही में हुए यूपी विधानसभा चुनावों में लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से भाजपा के टिकट पर ही चुनाव जीत गई हैं.

स्वाति सिंह उस समय सुर्खियों में आईं जब दयाशंकर के ख़िलाफ़ बीएसपी के विरोध प्रदर्शन में उनके परिवार की महिलाओं को लेकर अभद्र नारे लगाए गए थे.

इसके बाद उन्होंने बीएसपी नेताओं पर एफ़आईआर दर्ज कराई थी.

बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गईं और पार्टी ने उन्हें सरोजनी नगर से टिकट दे दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)