छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के 11 जवान मारे गए

इमेज स्रोत, CRPF
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित सुकमा ज़िले में शनिवार सुबह माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 11 जवान मारे गए हैं. इसके अलावा कम से कम पांच जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बस्तर के प्रभारी आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, " सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के जवान रोड खुलवाने के लिए भेज्जी थाना इलाके में निकले हुए थे. यहीं कोत्ताचेरु के पास पहले से घात लगाए माओवादियों ने उन पर हमला बोला."
पुलिस का कहना है कि माओवादी उस इलाके में पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे और उन्होंने पहले सड़क पर विस्फोट करने के बाद चौतरफा हमला किया. इस कारण जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला.

इमेज स्रोत, CRPF
इस हमले में मौके पर ही 11 जवान मारे गए और माओवादी उनके हथियार भी अपने साथ ले कर जाने में सफल हुए. इस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल पांच जवानों को रायपुर भेजा गया है.
राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है और माओवादियों की तलाश की जा रही है.








