प्रेस रिव्यूः हड्डियां हैं मोटापे के लिए ज़िम्मेदार!

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

लगभग सभी अख़बारों ने पहले पन्ने पर दो ख़बरों को प्रमुखता से छापा है. पहली गुरुवार को हुए तमाम एग्ज़िट पोल के नतीजे और दूसरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बीबीसी हिन्दी से ख़ास बातचीत जिसमें अखिलेश ने बीएसपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के संकेत दिए हैं.

हिन्दुस्तान , इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ़ इंडिया, मेल टुडे इन सभी अखबारों ने एग्ज़िट पोल के नतीजों के आधार पर लिखा है कि पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया

इमेज स्रोत, AFP

अमर उजाला के पहले पन्ने पर ख़बर है कि अब सुरक्षा फीचर्स के साथ 10 के नए नोट जल्द आएंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही कई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ 10 रुपए के नए नोट जारी करेगा. आरबीआई की अधिसूचना के मुताबिक महात्मा गांधी सिरीज़-2005 के इस नोट में दोनों तरफ नंबर पैनल पर 'एल' अक्षर होगा और गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.

मोटापा

इमेज स्रोत, Thinkstock

हिन्दुस्तान ने लिखा है कि एक शोध में पता चला है कि छरहरी काया का राज़ हड्डियों में छिपा है. एक कोशिका से निकलने वाले हॉर्मोन मस्तिष्क के हिस्से को निशाना बनाते हैं जो भूख के लिए ज़िम्मेदार होता है. लिपोकैलिन हड्डियों से निकलने वाला एक ऐसा रसायन है जो भूख का अहसास कराता है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इंडियन एक्सप्रेस ने पहले पन्ने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को तरजीह दी है जिसमें उन्होंने लखनऊ में मारे गए कथित चरमपंथी सैफुल्लाह के परिवार की तारीफ़ की है. सैफुल्लाह के पिता सरताज ने बेटे का शव लेने से ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि जो देश के लिए ईमानदार नहीं उससे हमारा कोई रिश्ता नहीं. राजनाथ सिंह ने कहा हमें सरताज पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि देश की संसद को भी उनपर गर्व होगा.

यूपी पुलिस

इमेज स्रोत, ASHUTOSH TRIPATHY

जनसत्ता में लिखा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने लखनऊ आतंकी ऑपरेशन के सिलसिले में गुरुवार को दो और संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक भारतीय वायुसेना का पूर्व कर्मी मोहम्मद ग़ौस ख़ान है. वही मॉड्यूल का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)