ऐसे होती है आपके फ़ोन और लेपटॉप की जासूसी

इमेज स्रोत, Alamy
- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पिछले दिनों लखनऊ में हुई मुठभेड़ पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस के अलग-अलग दावे हैं.
मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में मारे गए इंटरनेट और मोबाइल पर सैफ़ुल्ला की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही थी.
मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है कि सैफ़ुल्ला तथाकथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) के भारत के मॉड्यूल का सदस्य था.
वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस कहती है कि अभी तक ऐसे पुख़्ता सबूत नहीं मिले हैं जिससे कहा जा सके कि सैफ़ुल्ला आईएस का सदस्य था.
हालांकि अभी जांच एजेंसियां आईएस से सैफ़ुल्ला के संबंधों की जांच कर रही हैं, एक बात तो साफ़ है कि जिनकी गतिविधियां संदिग्ध होती हैं उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे इंटरनेट और मोबाइल पर जांच एजेंसियों की नज़र रहती है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
यह भी कहा जाता है कि इंटरनेट और मोबाइल का इस्तेमाल करने वाला हर शख़्स निगरानी में है.
तो आखिर किस तरह होती है 'इंटरनेट स्नूपिंग' या इंटरनेट पर निगरानी?
इंटरनेट हो या मोबाइल. यहां निगरानी से कोई नहीं बच सकता.
यह भी कहा जाता है कि अमरीका मोबाइल और इंटरनेट की हर गतिविधियों पर 24 घंटे नज़र रखे हुए हैं.
विश्व के बदले हुए परिदृश्य में अब सुरक्षा एजेंसियां भी इंटरनेट और मोबाइल की जमकर 'मॉनिटरिंग' कर रहीं हैं.
सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि इसी 'मॉनिटरिंग' की वजह से विश्व भर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों पर अंकुश रखने में काफी हद तक कामयाबी भी मिल रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'साइबर सिक्योरिटी' के विशेषज्ञ प्रसांतो राय कहते हैं कि इंटरनेट पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों के ज़रिए पता लगाया जा सकता है कि कौन क्या कर रहा है और कब.
क्या है पैटर्न
वो कहते हैं, "यह एक 'पैटर्न' या सिलसिला है. बात करने या शब्दों के इस्तेमाल का सिलसिला जिसे 'की-वर्ड्स' भी कहा जाता है. इससे अपने आप पता चल जाता है कि हो क्या रहा है. यह सिर्फ लिखे शब्द ही नहीं बल्कि आवाज़ पर भी लागू है. यहीं से पता चलता है और 'मॉनिटरिंग' शुरू हो जाती है."
मगर प्रसांतो का कहना है कि जिन ग्रुपों में एन्क्रिप्टेड चैट होती है उनको भेदना अब भी काफी मुश्किल है.

इमेज स्रोत, AFP
हलाकि, वो कहते हैं कि अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने 'एन्क्रिप्टेड डेटा' को भेदने में काफी हद तक क़ामयाबी हासिल कर ली है.
साइबर सिक्योरिटी के एक और एक्सपर्ट और इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के रक्षित टंडन कहते हैं कि यह सबकुछ तकनीक करती है.
इंटरनेट पर फ़िल्टर
इंटरनेट पर ऐसे फ़िल्टर लगे हुए हैं जो अपने आप चीज़ों का पता लगाकर अलर्ट जारी करते हैं.
टंडन कहते हैं, "अगर इंटरनेट पर किसी ने बम बनाने के तरीक़े को सर्च किया तो उतनी ख़ास बात नहीं है क्योंकि उत्सुकता वश कोई भी देख सकता है. मगर कोई अगर बार-बार उसे देखता है तो फिर वो अलर्ट अपने आप आ जाता है. यह निगरानी कोई इंसान नहीं बल्कि 'फ़िल्टर' के इंजन करते हैं."
सामाजिक संगठनों को इंटरनेट पर सरकारी तांक-झांक पर आपत्ति रही है और वो इसके ख़िलाफ़ आवाज़ भी उठाते रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा सेठी कहती हैं कि कई मामलों में देखा गया है कि जिनको चरमपंथी संगठन के सदस्य होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया वो अदालत से बरी भी हुए. उन्हें मीडिया के रोल पर भी आपत्ति है.
मनीषा कहती हैं कि मुठभेड़ के वक़्त ही नतीजे पर पहुँच जाना कि वो 'आईएस' का सदस्य था, जल्दबाज़ी है.
उनका कहना है कि पिछले कई ऐसे मामले सामने हैं जब पुलिस ने इसी तरह किसी को किसी चरमपंथी संगठन का होने का आरोप लगाया वो अदालत से बरी कर दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












