मायावती का मोदी-शाह पर निशाना, गुरु-चेले का सियासी भविष्य ख़तरे में

इमेज स्रोत, Getty Images
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में बसपा बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
मायावती ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि राज्य में बीजेपी और समाजवादी-कांग्रेस गठबंधन में दूसरे-तीसरे नंबर पर आने की लड़ाई लड़ रही है.
उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, "गुरु और चेला, अपने राजनीतिक भविष्य को ख़तरे में देख कर किस्म-किस्म की नाटकबाज़ी कर रहे हैं, सांप्रदायिक और धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के चुनाव प्रचार में नरेंद्र मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन करके ग़लत परंपरा डाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने बिना अनुमति के शनिवार को बनारस में रोड शो किया.
मायावती ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सपना टूट गया है, पार्टी पहले ही हार मान चुकी है, इसलिए उन्होंने घरेलू गैस की क़ीमत काफ़ी ज़्यादा बढ़ा दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
मायावती ने नोटबंदी को भी गरीब और किसान विरोधी फ़ैसला बताया, इस फ़ैसले की सजा पूरे प्रदेश की जनता पार्टी देगी.
उन्होंने ये भी कहा कि हवा हवाई बातें करके प्रधानमंत्री जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं.
मायावती ने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी की पांच साल की सरकार के दौरान काम के बदले, अपराध बोलता रहा है.
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का चुनाव आठ मार्च को होना है और उसके लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम को थम रहा है.












