महेश भट्ट को 'जबरन वसूली' के लिए धमकी

इमेज स्रोत, Rohan Shrestha
फ़िल्मकार महेश भट्ट को कथित तौर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने 'जबरन वसूली' के लिए धमकी दी है. उसने उनकी बेटी आलिया भट्ट को भी मारने की धमकी दी.
समाचार एजंसी पीटीआई के अनुसार इस बारे में मुंबई पुलिस की फिरौती-विरोधी शाखा में शिकायत दर्ज की गई है और उनकी अपराध शाखा जाँच कर रही है.
एजेंसी के अनुसार मुंबई पुलिस के डीसीपी अशोक दुधे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के एक अज्ञात व्यक्ति ने हाल ही में महेश भट्ट को फ़ोन किया और व्हाट्सऐप पर 50 लाख रूपए की फिरौती की माँग की. उसने साथ ही आलिया भट्ट को भी नुक़सान पहुँचाने की धमकी दी.

इमेज स्रोत, Parull Gossain PR
महेश भट्ट ने इस बारे में ट्वीट कर पुलिस का आभार जताया है.
उन्होंने लिखा - "फिरौती और मेरे परिवार को जबरन वसूली के लिए दी गई धमकी ने चौंका दिया था जिसे महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस ने अपने तालमेल से शुरूआत में ही नियंत्रित कर लिया. उनका आभार."

इमेज स्रोत, Twitter
बीते साल महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने महेश भट्ट से कहा था कि उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ फ़िल्म बनाई तो वे उन्हें 'पीटेंगे'.
संगठन ने फ़िल्म निर्देशक करण जौहर को भी धमकी दी थी.












