अमिताभ की चिट्ठियों का इंतज़ार रहता है: आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, Rohan Shrestha
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी डॉट कॉम के लिए
आलिया भट्ट ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में हाईवे, उड़ता पंजाब जैसी फ़िल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
आलिया पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ अयान मुख़र्जी की फ़िल्म में नज़र आएंगी. आलिया के मुताबिक अमिताभ अब भी जवान हैं और उनसे बात करने का अनुभव एक दोस्त की तरह है.
बीबीसी के साथ रूबरू हुई आलिया भट्ट ने बताया, "मेरी बहुत बार बच्चन साहब से बातचीत हुई जहाँ हमने एक-दूसरे के साथ काम करने की इच्छा जताई. अगर बच्चन साहब के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो मैं बहुत खुश हूँगी."
अमिताभ के साथ अपनी मुलाक़ातों का ज़िक्र करते हुए आलिया कहती हैं, "मेरी बच्चन साहब से मुलाक़ात अभिनेत्री बनने के बाद ही हुई. पहले मैं बहुत घबराया करती थी लेकिन अब उनसे मुलाक़ात सामान्य हो गई है. वो बहुत ही प्यारे हैं. वो जवान हैं और उनसे बात करना हमउम्र दोस्त से बात करने जैसा है."

इमेज स्रोत, Hype PR
आलिया कहती हैं कि युवा अभिनेताओं में अक्सर होड़ लगी रहती है की उन्हें अपने अभिनय के लिए अमिताभ के हाथ से लिखी हुई चिट्टी कब मिलेगी. आलिया को अब तक अपने अभिनय के लिए दो चिट्ठियां मिल चुकी हैं. फ़िल्म हाईवे और उड़ता पंजाब के लिए जिससे उन्होंने हाल ही में अपने नए घर के कमरे में फ्रेम करके लगा रखा है.
अलग-अलग अभिनेताओं के साथ काम कर रही आलिया भट्ट अयान मुख़र्जी की फ़िल्म में रणबीर कपूर और ज़ोया अख्तर की फ़िल्म में रणवीर सिंह के साथ अभिनय करती नज़र आएँगी.
रणवीर सिंह नहीं निकलते किरदार से बाहर
रणबीर के साथ पहली बार काम कर रही आलिया बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि वो रणबीर कपूर के अभिनय की प्रशंसक रही हैं और इम्तियाज़ अली के मुताबिक रणबीर फिल्म सेट पर एक फ़ौजी हैं जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
वहीं रणवीर सिंह को 'पागल' करार देते हुए आलिया ने बताया की रणवीर सिंह कैमरा के बंद हो जाने के बाद भी अपने किरदार से बाहर नहीं निकलते.

इमेज स्रोत, Hype PR
अक्सर अपने आई क्यू के लिए मज़ाक का पात्र बनती आलिया भट्ट को कोई ऐतराज़ नहीं है की उनका आज भी मज़ाक बनता है. उनके मुताबिक़ अब ये उनके व्यक्तित्व का एक हिस्सा बन चुका है जिससे वो पीछा नहीं छुड़ा सकती. इस मज़ाक से उन्हें कोई शिकवा नहीं जब तक इससे उनकी फ़िल्मों पर कोई असर ना पड़े.
शशांक खैतान द्वारा निर्देशित "बद्रीनाथ की दुल्हानिया" में आलिया भट्ट वरुण धवन के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी. ये फ़िल्म 10 मार्च को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












