नारियल जूस पर कौन ग़लत - राहुल या मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में राहुल गांधी पर फ़ब्ती कसी थी कि राहुल गांधी ने नारियल से जूस निकालने की बात कही है.

जबकि सच तो यह है कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं था.

राहुल ने कहा था, "आप नींबू उगाते हो, नारंगी उगाते हो, पाइनैपल उगाते हो. मैं चाहता हूं कि एक ऐसा दिन आए कि कोई लंदन में पाइनैपल जूस पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर."

ऑडियो कैप्शन, राहुल ने नहीं बोला था 'नारियल का जूस'

जबकि उत्तर प्रदेश की एक चुनावी रैली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था, "एक कांग्रेस नेता हैं और मैं उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करता हूं... वे हाल ही में मणिपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. वहां उन्होंने किसानों से कहा कि वो नारियल से जूस निकालेंगे और लंदन भेजेंगे. हक़ीक़त में नारियल में जूस नहीं पानी होता है और ये केरल में उगाया जाता है."

ऑडियो कैप्शन, राहुलजी नारियल से जूस निकालकर लंदन भेजेंगे: मोदी

कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल के भाषण का वीडियो ट्वीट करते हुए जवाब दिया है, "मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी जी, सच का रस ही अलग होता है, आप क्या जानें!"

रणदीप सिंह सुरजेवाला

इमेज स्रोत, Twitter

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)