ओडिशा में एक रुपए किलो टमाटर बेचने पर मजबूर किसान

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
- Author, सुब्रत कुमार पति
- पदनाम, ओडिशा से, बीबीसी हिंदी के लिए
ओडिशा में इस वर्ष टमाटर की पैदावार करने वाले किसानों को काफी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है.
किसानों को एक रुपये प्रति किलोग्राम से भी कम में टमाटर बेचना पड़ रहा है.
क्योंझर ज़िले में इस मसले को लेकर किसान पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
क्योंझर में सोमवार को कई किसानों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने सड़क पर टमाटर फेंक कर प्रदर्शन किया.
महादेइजोड़ा गांव के एक किसान ने बीबीसी से कहा, ''इस वर्ष टमाटर की अच्छी फसल हुई थी, लेकिन इस फ़सल का कोई ख़रीदार नहीं मिल रहा है. कई टन टमाटर खेत में पड़ा है. शहर से आए व्यापारी इसे एक रुपए से भी कम क़ीमत पर ख़रीद रहे हैं. अब हमारे पास इस फ़सल को फेंकने के अलावा और कोई चारा नहीं है.''
विरोधी दल का विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
किसानों को फ़सल की ब्रिकी की कम कीमत मिलने को लेकर मंगलवार को ओडिशा विधानसभा में विरोधी दलों ने जमकर शोरगुल किया.
इस विरोध के कारण सदन की कार्रवाई नहीं चल पाई. स्पीकर निरंजन पुजारी ने इस विरोध के कारण सदन को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया है.
भाजपा के विधायक प्रदीप पुरोहित के अनुसार,''हर वर्ष किसानों को मजबूरन कम दाम में फ़सल को बेचना पड़ रहा है. सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.''
बीबीसी ने राज्य के कृषि मंत्री प्रदीप महारथी से इस मसले पर प्रतिक्रिया लेनी चाही, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.












