लाहौर में धमाका, छह लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के लाहौर में धमाका हुआ है. इसमें छह लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़ ये धमाका बाजार की एक इमारत में हुआ है.
हाल के दिनों में पाकिस्तान में कई बम धमाके हुए हैं. इन धमाकों की जिम्मेदारी इस्लामिक चरमपंथी संगठनों ने ली है.
हालांकि ताजे हमले के बारे में अभी कोई दावा नहीं किया गया है.
पुलिस के मुताबिक दक्षिणी सिंध प्रांत के सेहवन में पिछले हफ्ते एक दरगाह में हुए बम हमले में 90 लोगों की मौत हो गई थी. इसकी जिम्मेदार चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली.

जवाब में पाकिस्तानी सेना से एक अभियान के तहत सुरक्षा के लिहाज से सीमाओं को सील कर दिया. इसमें अफगानिस्तान से सटी सीमाओं को भी बंद कर दिया.
सेना ने इस अभियान में 100 चरमपंथियों के मारे जाने का दावा किया था.












