तमिलनाडु सदन में किसने किसकी शर्ट फाड़ी!

इमेज स्रोत, BBC TAMIL
तमिलनाडु विधानसभा में पिछले 30 सालों में पहली बार हुए विश्वासमत के दौरान चढ़े सियासी पारे में कई शर्टें फटीं.
समाचार ऐजेंसी पीटीआी ने ट्वीट किया कि सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर पी धनपाल की शर्ट पर किसी ने हाथ मार डाला और वो फट गई.
शनिवार को तमिलनाडु विधानसभा में पलनीसामी को बहुमत साबित करना था. उन्हें गुरूवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.
डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन भी फटी शर्ट के साथ दिखे. हालांकि उन्होंने कहा कि स्पीकर ने अपनी शर्ट ख़ुद ही फाड़ी है और वह डीएमके विधायकों पर इलज़ाम लगा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
विश्वास मत के दौरान कुर्सियां भी तोड़ी गईं और किसी ने स्पीकर की माइक पर भी हाथ साफ़ किया.
स्पीकर ने कहा कि उन्हें विधानसभा में अपमानित किया गया.

इमेज स्रोत, BBC TAMIL
स्टालिन ने कहा कि उनकी मांग स्पीकर मान लेते तो विधानसभा में हंगामा बिल्कुल नहीं होता. स्टालिन ने विश्वासमत के दौरान गोपनीय वोटिंग की मांग की थी जिसे स्पीकर ने ख़ारिज कर दिया था.

इमेज स्रोत, BBC TAMIL
दो बार विधानसभा स्थगित होने के बाद जब हंगामा नहीं थमा तो विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल बुलाने का आदेश दिया और डीएमके विधायकों को सदन से बाहर किया गया. इसके बाद कांग्रेस सदन से वॉकआउट कर गई. विपक्ष की ग़ैरमौजूदगी में पलनीसामी ने विधानसभा में ध्वनिमत से बहुमत हासिल किया.
डीएमके विधायकों के साथ स्टालिन मरीना बीच पर महात्मा गांधी की मूर्ति के पास धरने पर बैठ गए हैं. स्टालिन का कहना है कि उनके साथ हाथापाई की गई. इस बीच पीटीआई ने ट्वीट किया है कि पुलिस ने डीएमके नेता स्टालिन को हिरासत में ले लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












