कश्मीर : मुठभेड़ में तीन सैनिकों और एक चरमपंथी की मौत

इमेज स्रोत, AFP
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में हुई एक मुठभेड़ में तीन सैनिकों और एक चरमपंथी की मौत हो गई. हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक स्तर पर नहीं हुई है.
दो दिन पहले ही इसी इलाक़े में हुई मुठभेड़ में दो सैनिकों, चार चरमपंथियों और दो आम नागरिकों की मौत हो गई थी.
अधिकारियों ने सैनिकों की मौत की पुष्टि तो नहीं की है. लेकिन कहा है कि मुठभेड़ में सेना और अर्धसैनिक बलों के करीब नौ जवान घायल हुए थे और एक चरमपंथी की मौत हुई थी.
इसके पहले रविवार को कुलमाग में सैनिकों और चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो सैनिक, चार चरमपंथी और दो आम नागरिकों की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, AFP
इन मुठभेड़ों के बाद ग्रामीण नाराज़ हो गए और चरमपंथियों को सुरक्षित निकलने में मदद करने के लिए उन्होंने पत्थरबाज़ी का सहारा लिया.
कुलगाम में हुई मुठभेड़ के दौरान सैन्य बलों ने उग्र भीड़ पर बंदूक और पैलेट गन से फ़ायरिंग की थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ इसमें कम से कम 20 लोग घायल हुए थे.
बांदीपोरा के हाजिन इलाक़े में हुई ताज़ा मुठभेड़ के बाद भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. लेकिन सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. उन्होंने आंसू गैस के गोले का प्रयोग किया.












